बाबैन से ट्रैक्टर परेड के लिए दिल्ली रवाना हुए किसान

गांव महुआखेड़ी से पूर्व सरपंच श्योराम मलिक के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए किसानों का जत्था ट्रैक्टर ट्रालियों को लेकर दिल्ली रवाना हुआ। किसानों ने अपने ट्रैक्टरों पर राष्ट्रीय ध्वज और जय जवान-जय किसान के नारे लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 06:16 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 06:16 AM (IST)
बाबैन से ट्रैक्टर परेड के लिए दिल्ली रवाना हुए किसान
बाबैन से ट्रैक्टर परेड के लिए दिल्ली रवाना हुए किसान

संवाद सहयोगी, बाबैन : गांव महुआखेड़ी से पूर्व सरपंच श्योराम मलिक के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए किसानों का जत्था ट्रैक्टर ट्रालियों को लेकर दिल्ली रवाना हुआ। किसानों ने अपने ट्रैक्टरों पर राष्ट्रीय ध्वज और जय जवान-जय किसान के नारे लगाए।

श्योराम मलिक ने कहा कि केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की किसानों की मांग को ना मानकर किसान विरोधी होने का प्रमाण दिया है। केंद्र सरकार किसानों के खिलाफ जैसे मर्जी हथकंडे अपना ले, लेकिन देश का किसान अपना आंदोलन तब तक समाप्त नहीं करेगा, जब तक सरकार उनकी मांग को नहीं मानेगी। इस मौके पर राजबीर मलिक, बलविद्र मलिक, सुरेश कुमार, प्रदीप मलिक, पवन मलिक, गुरमेज सिंह, सुरजीत मलिक व बलवंत सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी