ट्रांसफार्मर के लिए भटक रहे किसान, बिजली निगम कर रहा परेशान

जागरण संवाददाता कुरुक्षेत्र समय सुबह साढ़े 11 बजे स्थान बिजली निगम कार्यालय। एसडीओ के कार्यालय के बाहर बैठे दो किसान।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 07:47 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 07:47 AM (IST)
ट्रांसफार्मर के लिए भटक रहे किसान, बिजली निगम कर रहा परेशान
ट्रांसफार्मर के लिए भटक रहे किसान, बिजली निगम कर रहा परेशान

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : समय सुबह साढ़े 11 बजे, स्थान बिजली निगम कार्यालय। एसडीओ के कार्यालय के बाहर बैठे दो किसान। पूछने पर बोले कि उनका ट्रांसफार्मर चोरी हो गया है। पिछले 25 दिन से कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, मगर उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। वहीं कार्यालय में आए कुछ उपभोक्ता मिले, जिन्होंने बिलों में हो रही गड़बड़ी बताई। वहीं विधायक के खास पार्षद का भाई भी बिजली बिल ठीक कराने के लिए पहुंचे। पूछने पर बताया कि वार्ड के लोगों के बिल है जो अधिक आए हैं उन्हें ही ठीक कराने के लिए आना पड़ रहा है। हालांकि मंगलवार को अन्य दिनों के बजाए उपभोक्ता कम ही दिखाई दिए। फोटो संख्या : 07

लोड भी बढ़वा लिया, मगर नहीं मिला ट्रांसफार्मर गांव कौलापुर से आए किसान लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उनका लगभग 25 दिन पहले ट्रांसफार्मर चोरी हो गया था। अब उन्होंने लोड भी बढ़वा लिया है, मगर अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं मिला है। गेहूं की फसल खेतों में पककर तैयार खड़ी है और उन्हें ट्रांसफार्मर के लिए भटकना पड़ रहा है। फोटो संख्या : 08

निगम लगाता है चक्कर पे चक्कर किसान गुरबक्श सिंह का कहना था कि उनका ट्रांसफार्मर नया रखा जाना है। पिछले कई दिनों से वे निगम कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, मगर उन्हें कोई संतोषजनक जबाव नहीं मिल रहा है। ऐसे में उन्हें चक्कर पे चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। बिजली बिलों में आ रही गड़बड़ी बिजली बिलों में लगातार गड़बड़ी हो रही है। एक माह कम तो दूसरे माह चार-चार गुणा बिल आ रहा है, जिससे उपभोक्ता परेशान हैं। निगम कार्यालय में विधायक के खास पार्षद के भाई भी बिजली बिलों को ठीक कराने के लिए पहुंचे। नाम न छापने की शर्त पर उन्होंने कहा कि क्या करें यह सब भी करना पड़ता है। वहीं उपभोक्ताओं का कहना था कि जब तक पूर्व सैनिक बिजली मीटरों की रीडिग लेने के लिए पहुंचते रहे तब तक सब ठीकठाक था, मगर अब हर बार बिल गलत आ रहे हैं। कई बार तो बिजली बिल घर तक ही नहीं पहुंचते। परेशानी होने पर मिल सकते हैं उपभोक्ता : एसडीओ

बिजली निगम पिपली के एसडीओ वीरेंद्र कुमार का कहना है कि कोई भी परेशानी होने पर उपभोक्ता उनसे मिल सकता है। ट्रांसफार्मर नियमानुसार दिए जाते हैं। पूरी कार्रवाई करने के उपरांत ही उपभोक्ता को ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी