किसान आंदोलन बनेगा सरकार के पतन का कारण : सौरभ

युवा कांग्रेसी नेता सौरभ छपरा ने बाबैन में अपने कार्यालय पर पत्रकारवार्ता की। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के 90 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार के किसानों के प्रति नकारात्मक रवैए के कारण किसानों में भारी रोष पनप रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 06:00 AM (IST)
किसान आंदोलन बनेगा सरकार के पतन का कारण : सौरभ
किसान आंदोलन बनेगा सरकार के पतन का कारण : सौरभ

संवाद सूत्र, बाबैन : युवा कांग्रेसी नेता सौरभ छपरा ने बाबैन में अपने कार्यालय पर पत्रकारवार्ता की। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के 90 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार के किसानों के प्रति नकारात्मक रवैए के कारण किसानों में भारी रोष पनप रहा है। इस आंदोलन से साफ जाहिर हो रहा है कि सरकार किसान विरोधी सरकार है।

उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है जिस किसी ने भी किसान-मजदूर की आवाज दबाने का प्रयास किया। उसे अर्श से फर्श पर गिरते देर नहीं लगी। 250 से अधिक किसानों की मौत के बावजूद कृषि कानूनों पर सरकार की हठधर्मिता जारी है। जो अब देश में उसके पतन का कारण बनेगी। देश के लिए इससे बड़ा दुर्भाग्य कोई दूसरा नहीं हो सकता कि अन्नदाता अपना हक पाने के लिए सड़कों पर शहादत देने को मजबूर है।

chat bot
आपका साथी