करनाल-यमुनानगर रेल ट्रैक प्रोजेक्ट को मंजूरी, लाडवा सहित पांच जगह बनेंगे नए स्टेशन

करनाल-यमुनानगर रेल ट्रैक प्रोजेक्ट को मंजूरी देने पर पूर्व सांसद कैलाशो सैनी ने खुशी जताई है। इस परियोजना के तहत अब ट्रेन से यमुनानगर के रास्ते कई राज्यों का सफर आसान हो जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 06:21 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 06:21 AM (IST)
करनाल-यमुनानगर रेल ट्रैक प्रोजेक्ट को मंजूरी, लाडवा सहित पांच जगह बनेंगे नए स्टेशन
करनाल-यमुनानगर रेल ट्रैक प्रोजेक्ट को मंजूरी, लाडवा सहित पांच जगह बनेंगे नए स्टेशन

संवाद सहयोगी, लाडवा : करनाल-यमुनानगर रेल ट्रैक प्रोजेक्ट को मंजूरी देने पर पूर्व सांसद कैलाशो सैनी ने खुशी जताई है। इस परियोजना के तहत अब ट्रेन से यमुनानगर के रास्ते कई राज्यों का सफर आसान हो जाएगी। उन्होंने ये बात वीरवार को अनाज मंडी में कार्यकर्ताओं से रूबरू होते वक्त कही।

पूर्व सांसद ने कहा कि प्रस्तावित परियोजना के तहत करनाल-यमुनानगर रेल लाइन को दिल्ली-अंबाला रेल लाइन स्थित भैणी खुर्द स्टेशन और अंबाला-सहारनपुर रेल लाइन स्थित जगाधरी वर्कशाप स्टेशन से जोड़ा जाएगा। इस लाइन पर पांच नए रेलवे स्टेशन रंभा, इंद्री, लाडवा, रादौर और दामला बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रेल लाइन से लाडवा व रादौर सहित आस-पास पांच रेलवे स्टेशन बनने से औद्योगिक व कृषि क्षेत्र में आर्थिक विकास में मदद मिलेगी। यही नहीं हरिद्वार व देहरादून सहित कई राज्यों के रेल यात्रियों को सीधा रास्ता मिलेगा। उन्होंने बताया कि करीब पांच दशक पहले यमुनानगर-कुरुक्षेत्र रेल लाइन बिछाने का फैसला लिया गया था। केंद्र सरकार का जताया आभार

उन्होंने केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया है और कहा कि यह लाडवा क्षेत्र वासियों के लिए बड़ी सौगात है। केंद्र सरकार निरंतर विकास के कार्यों को गति प्रदान कर रही है। उन्होंने क्षेत्र वासियों की तरफ से सरकार से मांग करते हुए लाडवा से बाईपास निकालने की अपील भी की। इससे लाडवा में लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि वे इसके लिए स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर काम कर रही हैं। प्रदेश सरकार जल्द ही लाडवा के लोगों को बाईपास का तोहफा भी देंगी। इस दौरान उनके साथ डा. बरखा राम सैनी, राम कुमार गुप्ता, दयाल सिंह, राजबीर सिंह, हरविद्र सिंह, गुलशन कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी