तीसरी से 12वीं तक का असेसमेंट टेस्ट 26 से, डेटशीट जारी

जागरण संवाददाता कुरुक्षेत्र विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने तीसरी से 12वीं कक्षा तक की स्टूडेंट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 07:12 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 07:12 AM (IST)
तीसरी से 12वीं तक का असेसमेंट टेस्ट 26 से, डेटशीट जारी
तीसरी से 12वीं तक का असेसमेंट टेस्ट 26 से, डेटशीट जारी

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने तीसरी से 12वीं कक्षा तक की स्टूडेंट असेसमेंट टेस्ट (सेट) परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। जारी डेटशीट अनुसार परीक्षाओं का शुभारंभ 26 जुलाई को होगा और समापन 13 अगस्त को होगा। इसमें खास बात यह है कि अबकी बार सेट की परीक्षाएं आनलाइन और आफलाइन दोनों मोड में ली जाएगी।

हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन के जिला प्रधान एवं शिक्षक बलराम शर्मा ने बताया कि अबकी बार सेट की परीक्षाएं आनलाइन और आफलाइन मोड में होगी। जो विद्यार्थी रोजाना स्कूलों में आ रहे है। उन विद्यार्थियों की सेट की परीक्षाएं आफलाइन मोड में आयोजित होगी। इसके अलावा जो विद्यार्थी घर बैठकर आनलाइन कक्षा ले रहे है। उनकी परीक्षाएं आनलाइन मोड के माध्यम से अवसर एप पर ली जाएगी। सेट की परीक्षाओं में सभी विद्यार्थियों बैठना जरूरी है। इस दौरान परीक्षाओं में बैठने वाले विद्यार्थियों की हाजिरी को अवसर एप पर अध्यापकों को अपडेट करना अनिवार्य है।

निदेशालय से जारी डेटशीट

कक्षा तीसरी

26 जुलाई को हिदी व गणित, 29 को अंग्रेजी व ईवीएस।

कक्षा चौथी

26 जुलाई को अंग्रेजी व ईवीएस, 29 को हिदी व गणित।

कक्षा पांचवीं

27 जुलाई को हिदी व गणित, 30 को अंग्रेजी व ईवीएस।

कक्षा छठीं

27 जुलाई को हिदी व गणित, 30 को अंग्रेजी व विज्ञान, दो अगस्त को सामाजिक व संस्कृत या पंजाबी।

कक्षा सातवीं

28 जुलाई को अंग्रेजी व विज्ञान, 31 को हिदी व गणित, दो अगस्त को सामाजिक व संस्कृत या पंजाबी।

कक्षा आठवीं

28 जुलाई को अंग्रेजी व विज्ञान, 31 को हिदी व गणित, तीन अगस्त को सामाजिक व संस्कृत या पंजाबी।

कक्षा नौवीं

तीन अगस्त को सामाजिक व शारीरिक शिक्षा व गृह विज्ञान, चार को हिदी व गणित, छह को अंग्रेजी व विज्ञान।

कक्षा दसवीं

चार को अंग्रेजी व विज्ञान, छह को हिदी व गणित, नौ को सामाजिक व शारीरिक शिक्षा व गृह विज्ञान।

कक्षा 11वीं व 12वीं

पांच को हिदी व अंग्रेजी, सात को फिजिक्स, अकाउंटेंसी व राजनीति शास्त्र, नौ को गणित, 10 को कैमेस्ट्री, बिजनेस स्टडी व इतिहास, 11 को अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र व बायोलाजी, 12 को भूगोल व शारीरिक शिक्षा, 13 को संस्कृत, कंप्यूटर साइंस व मनोविज्ञान।

वर्जन :

सेट परीक्षाएं आनलाइन और आफलाइन दोनों मोड में आयोजित होगी। सेट परीक्षाएं के प्रश्नपत्र बनाने का कार्य डाइट को दिया गया है। सेट परीक्षाएं सभी बच्चों को देनी जरूरी है।

अरुण आश्री, डीईओ, कुरुक्षेत्र।

chat bot
आपका साथी