नवनिर्मित ईवीएम भवन में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेंगी ईवीएम मशीने

कुरुक्षेत्र ईवीएम वन बनकर तैयार हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 08:03 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 08:03 AM (IST)
नवनिर्मित ईवीएम भवन में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेंगी ईवीएम मशीने
नवनिर्मित ईवीएम भवन में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेंगी ईवीएम मशीने

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : ईवीएम वन बनकर तैयार हो गया है। इसके निर्माण पर करीब 1.92 करोड़ की राशि खर्च की गई है। जल्द ही चुनाव कार्यालय के वेयर हाउस को शीघ्र ही शिफ्ट कर दिया जाएगा। इस नवनिर्मित ईवीएम भवन में सीसीटीवी कैमरों की पैनी निगाहों में ईवीएम मशीने सुरक्षित रहेंगी।

डीसी शरणदीप कौर बराड़ ने सोमवार को चुनाव कार्यालय के कोर्ट परिसर में वेयर हाउस का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने इससे पहले ईवीएम मशीनों की संख्या, सीसीटीवी कैमरों की वर्तमान स्थिति, अग्निशमन यंत्र, सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों के साथ-साथ अन्य प्रबंधों का बारीकि से निरीक्षण किया। चुनाव तहसीलदार संदीप कुमार ने वेयर हाउस में रखी ईवीएम मशीनों के साथ तमाम जानकारी मुहैया करवाई।

chat bot
आपका साथी