अप्रेंटिस की सीटों को नियमानुसार भरना करें सुनिश्चित : प्रीति

जागरण संवाददाता कुरुक्षेत्र एडीसी प्रीति ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार सभी विभागों को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 07:08 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 07:08 AM (IST)
अप्रेंटिस की सीटों को नियमानुसार भरना करें सुनिश्चित : प्रीति
अप्रेंटिस की सीटों को नियमानुसार भरना करें सुनिश्चित : प्रीति

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : एडीसी प्रीति ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार सभी विभागों को कर्मचारियों, अधिकारियों की संख्या के अनुपात में आइटीआइ से अप्रेंटिस को लगाना जरूरी है। विभागों में पदों के अनुपात में अप्रेंटिस की सीटों को तुरंत भरना सुनिश्चित करें। उन्होंने ये बात लघु सचिवालय के सभागार में डीएसी की बैठक को संबोधित करते हुए कही।

बैठक में आइटीआइ प्रिसिपल भूपिद्र सिंह ने आइटीआइ अप्रेंटिस की प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश की और एजेंडे पर प्रकाश डाला। आइटीआइ प्रिसिपल ने कुरुक्षेत्र के निजी और सरकारी आइटीआइ की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि आइटीआइ कुरुक्षेत्र में 100 सीटों में से 52, पिहोवा में 80 में से 26, आइटीआइ महिला कुरुक्षेत्र में 50 में से 2, आइटीआइ महिला शाहबाद में 10 में से एक व आइटीआइ शाहबाद में 10 में से एक पद के लक्ष्य को पूरा किया जा चुका है। 250 पदों के लक्ष्य में से 82 का टारगेट पूरा किया जा चुका है। एडीसी प्रीति ने कहा कि सभी विभाग तुरंत अप्रेंटिस के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया को शुरू करें। इस मामले को गंभीरता से लें और किसी प्रकार की लापरवाही ना बरते। इस समय जिले में 49 संस्थानों में अप्रेंटिस का 100 फीसदी लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। इन संस्थानों में 464 सीटें हैं। इसके अलावा आठ राजकीय संस्थानों में 154 सीटें है। इनमें 77 सीटों पर आइटीआइ अप्रेंटिस लगा दी गए है। बाकी पदों को भी शीघ्र भरा जाएं।

chat bot
आपका साथी