डीएवी कॉलेज में लगेगा रोजगार मेला: डॉ. अवनीत सिंह

प्रदेश भाजपा जजपा सरकार की योजना बेरोजगार युवाओं के रोजगार के लिए मेले को प्राथमिकता से लेते हुए डीएवी कॉलेज पिहोवा में 18 नवंबर सोमवार को एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह करेंगे ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 08:50 AM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:17 AM (IST)
डीएवी कॉलेज में लगेगा रोजगार मेला: डॉ. अवनीत सिंह
डीएवी कॉलेज में लगेगा रोजगार मेला: डॉ. अवनीत सिंह

संवाद सहयोगी, पिहोवा: प्रदेश भाजपा जजपा सरकार की योजना बेरोजगार युवाओं के रोजगार के लिए मेले को प्राथमिकता से लेते हुए डीएवी कॉलेज पिहोवा में 18 नवंबर सोमवार को एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह करेंगे । कार्यक्रम के सह आयोजक डॉ. अवनीत सिंह वडैच ने कहा राज्य मंत्री संदीप सिंह की सोच मुताबिक पिहोवा हलका के बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले को देखते हुए शिक्षा फाउंडेशन, डीएवी कॉलेज प्लेसमेंट विभाग, जिला रोजगार कार्यालय के सयुंक्त तत्वाधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। डीएवी कॉलेज प्लेसमेंट विभाग के इंचार्ज प्रो. मेजर सिंह ने बताया इस दिन निजी उद्योगिक क पनियों के प्रतिनिधि अकाउंट्स, ग्राफिक डिजाइनिग, माकैनिक, डेटा एंट्री ऑपरेटर, सुपरवाइजर, इंग्लिश ट्रेनर आदि क्षेत्रों में आवेदकों की स्किल व इंटरव्यू के जरिये मौके पर ही अ र्यिथयों का चयन करेंगे। उन्होंने कहा कॉलेज के प्रिसिपल डॉ.कामदेव झा ने विशेष तौर पर विद्याíथयों को रोजगार मेले में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। शिक्षा फाउंडेशन के सचिव कपिल मदान व कोआíडनेटर रमन गुप्ता ने बताया कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ.राजीव वत्स कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

chat bot
आपका साथी