कुवि के आठ शिक्षकों को दी नई जिम्मेदारी, वीसी ने की पहली बड़ी नियुक्ति

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने आठ शिक्षकों को नई जिम्मेदारियां सौंपी है। उनको ये नियुक्तियां अलग- अलग विभागों में दी हैं। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के पदभार संभालने के बाद पहली बार एक साथ इतनी बड़ी नियुक्ति की गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 07:33 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 07:33 AM (IST)
कुवि के आठ शिक्षकों को दी नई जिम्मेदारी, वीसी ने की पहली बड़ी नियुक्ति
कुवि के आठ शिक्षकों को दी नई जिम्मेदारी, वीसी ने की पहली बड़ी नियुक्ति

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने आठ शिक्षकों को नई जिम्मेदारियां सौंपी है। उनको ये नियुक्तियां अलग- अलग विभागों में दी हैं। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के पदभार संभालने के बाद पहली बार एक साथ इतनी बड़ी नियुक्ति की गई हैं। हालांकि इससे पहले भी शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों के फेरबदल और नियुक्तियों की पांच सूची जारी की गई हैं। कुलपति और कुलसचिव डा. संजीव शर्मा के कार्यभार संभालने के बाद से ही फेरबदल और नई नियुक्तियों की सूची जारी होने के कयास लगाए जा रहे थे। नए पदाधिकारियों ने कुलपति का आभार जताया है। डा. रमन सैनी बने अकादमिक परिषद के सदस्य

कुवि के बायोटेक्नोलाजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. रमन सैनी को अकादमिक परिषद का सदस्य नियुक्त किया गया है। वह आठ मार्च से आगामी दो वर्ष के लिए अकादमिक परिषद के सदस्य रहेंगे। कुवि के रसायन विज्ञान विभाग के प्रो. पवन कुमार शर्मा को डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट और पेटेंट प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रो. पवन शर्मा ने कुलपति का आभार जताया है। इससे पहले डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट की जिम्मेदारी प्रो. अनिल वोहरा संभाल रहे थे। उनके पास डीन आफ कालेज का दायित्व भी था। प्रो. निर्मला चौधरी बनी निदेशक

कुवि के यूनिवर्सिटी स्कूल आफ मैनेजमेंट की शिक्षिका प्रो. निर्मला चौधरी को महात्मा गांधी आल इंडिया सर्विसेज (एआइएस) कोचिग सेंटर की निदेशक नियुक्त किया गया है। इतिहास विभाग के डा. अमरजीत सिंह के पद छोड़ने के बाद यह पद खाली पड़ा था। कुवि वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. तेजेंद्र शर्मा को दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय का निदेशक नियुक्त किया गया है। वह आठ मार्च से निदेशक के पद का कार्यभार संभालेंगे। इससे पहले दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के निदेशक की जिम्मेदारी डा. महेंद्र चांद के पास थी।

कुवि के यूनिवर्सिटी स्कूल आफ मैनेजमेंट के प्रो. अनिल मित्तल को यूनिवर्सिटी एल्युमनी एसोसिएशन का निदेशक नियुक्त किया है। वे इसके साथ वित्तीय मामलों की सलाहकार भी बनाए गए हैं। इससे पहले निदेशक डा. संजीव अग्रवाल थे। अब उन्हें इंटरनेशनल स्टूडेंट्स एडवाइजर की जिम्मेदारी सौंपी दी गई है। कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन विभाग के सहायक प्रोफेसर डा. कंवल गर्ग को यूनिवर्सिटी एल्युमनी एसोसिएशन के उप-निदेशक लगाया है। प्रो. नरवाल डा. बीआर आंबेडकर अध्ययन केंद्र के निदेशक

कुवि वाणिज्य विभाग के शिक्षक प्रो. महाबीर नरवाल को डा. बीआर आंबेडकर अध्ययन केंद्र का निदेशक नियुक्त किया गया है। इस पद पर पहले इस जिम्मेदारी को डा. निर्मला चौधरी संभाल रही थी। फिजिक्स विभाग के प्रो. संजीव अग्रवाल को इंटरनेशनल स्टूडेंट एडवाइजर नियुक्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी