चीता राइडर की चौकसी के बीच 24 दिनों में हुई लूट की आठ वारदात

जिले में पिछले 24 दिन में लूट की आठ वारदातों से लोग सहमे हुए हैं। शाम ढलते ही बदमाश वारदातों को अंजाम देने के लिए तैयार हो जाते हैं। लोगों से नकदी लूट कर बेखौफ के फरार हो रहे हैं। इन मामलों में से पुलिस केवल दो मामलों को ही सुलझा पाई है जिससे लोगों में डर का माहौल है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 05:51 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 05:51 AM (IST)
चीता राइडर की चौकसी के बीच 24 दिनों में हुई लूट की आठ वारदात
चीता राइडर की चौकसी के बीच 24 दिनों में हुई लूट की आठ वारदात

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिले में पिछले 24 दिन में लूट की आठ वारदातों से लोग सहमे हुए हैं। शाम ढलते ही बदमाश वारदातों को अंजाम देने के लिए तैयार हो जाते हैं। लोगों से नकदी लूट कर बेखौफ के फरार हो रहे हैं। इन मामलों में से पुलिस केवल दो मामलों को ही सुलझा पाई है, जिससे लोगों में डर का माहौल है। पिहोवा में पूर्व मंत्री जसविद्र सिंह संधू के पुत्र पर गोलियां चलाने की वारदात के बाद लोगों का डर और गहरा गया है। दिन के समय जिले भर में चीता राइडर की सड़कों पर चौकसी होती है, मगर शाम ढलते ही पुलिस सड़कों पर दिखाई नहीं देती। लुटेरे ऐसी सड़कों पर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जहां से रात भर लोगों की आवाजाही रहती है। ये हुई इस माह वारदातें

एक फरवरी : एक फरवरी को सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव शरीफगढ़ के समीप कार सवार युवकों ने खेड़ी मारकंडा निवासी महेंद्र सिंह से पिस्तौल के बल पर 15 हजार रुपये व मोबाइल फोन छीन लिया था। महेंद्र सिंह गांव खरींडवा स्थित अपनी दूध की डेयरी पर दूध लेने के लिए जा रहा था। शाहाबाद थाना पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज किया था, मगर अभी तक आरोपित पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। छह फरवरी : सदर थाना पुलिस के अंतर्गत सेक्टर दो के एक मकान से लुटेरों ने रिवाल्वर के बल पर नकदी लूट ली थी। सेक्टर दो निवासी सुरेंद्र कौर ने इस संबंध में सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, मगर अभी तक पुलिस आरोपितों तक नहीं पहुंच पाई। 17 फरवरी : लाडवा के उत्कर्ष बैंक शाखा के प्रशिक्षण अधिकारी उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव नंदी फिरोजपुर निवासी अंकित को गांव बपदी के समीप मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने पिस्तौल के बल पर लूट लिया था। लुटेरे अंकित से 6500 रुपये, सैमसंग का टैब, आइकार्ड व अन्य कागजात ले गए थे। पुलिस ने इस मामले में गांव गढ़ी जाट्टान निवासी सागर कुमार, गांव छापर निवासी शुभम, गांव भूत माजरा निवासी हरविद्र उर्फ गोलू, गांव छापर निवासी हरदीप सिंह को गिरफ्तार किया था। आरेापितों से वारदात में प्रयोग किया कट्टा, चार कारतूस, छीना हुआ बैग, सैमसंग टैब, आइकार्ड व 1500 रुपये बरामद किए थे। मामले में देसी कट्टा देने वाले उत्तर प्रदेश निवासी शालिम को गिरफ्तार किया था। 19 फरवरी : कृष्णा गेट थाना पुलिस के अंतर्गत केडीबी रोड पर रात 10 बजे लुटेरों ने कैथल के कटुराना रोड निवासी वीएलडीए नीरज से तलवार से हमला कर पर्स व मोबाइल छीन लिया था। उसके पर्स में 2500 रुपये व जरूरी कागजात थे। आरोपितों ने उसके दोस्त जजप्रीत व जसप्रीत से भी मोबाइल छीनने का प्रयास किया था, मगर वे दोनों डिवाइडर पार कर भाग गए थे। इस मामले में भी पुलिस अभी खाली हाथ है। 20 फरवरी : सदर थाना पुलिस के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव उमरी चौक के समीप करनाल के गांव जैनी निवासी विकास से कार में लिफ्ट के बहाने दो लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर कार व मोबाइल लूट लिया था। आरोपित विकास को बंधक बना कर इंद्री रोड की ओर ले गए थे, जहां वे उसे कार से फेंक कर फरार हो गए थे। पावर ग्रिड के चौकीदार से फोन लेकर विकास ने अपने स्वजनों को सूचित किया था। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया था। 20 फरवरी : लाडवा थाना पुलिस के अंतर्गत गांव जैनपुर जाटान-बरोट मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार तीन लुटेरों ने देसी कट्टे के बल पर अधिवक्ता रोबिन पंजेटा व मजूदरों से नकदी व मोबाइल लूट लिए थे। जब वह वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे तो मोटरसाइकिल सहित गिर गए थे। खेतों में काम कर रहे किसानों ने गादली निवासी आशीष व तरावड़ी निवासी दीपक को गिरफ्तार कर लिया था। मामले में गांदी निवासी रवि अभी भी फरार हैं। पुलिस ने देसी कट्टा उपलब्ध कराने के आरोपित को भी गिरफ्तार किया था। 21 फरवरी : बाबैन थाना पुलिस के अंतर्गत गांव कंदोली बस अड्डे के पास मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने लाडवा से गांव हरि सिंह का माजरा जा रहे दुकानदार राजेश कुमार को पिस्तौल दिखा कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित राजेश कुमार से साढ़े 17 हजार रुपये, मोटरसाइकिल, दो एटीएम कार्ड व बैंक की पासबुक लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, मगर अभी आरोपित पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं। 23 दिसंबर के मामले में मिली सफलता

पुलिस को 23 दिसंबर को सेक्टर पांच निवासी अनिल कुमार से पिस्तौल के बल पर लूट के मामले में सफलता मिली है। पुलिस ने मामले में एक आरोपित को 15 फरवरी को गिरफ्तार किया था। आरोपित अनिल कुमार से सवा दो लाख रुपये, मोबाइल व दुकान की चाबियां लेकर फरार हो गए थे। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है। एसपी हिमांशु गर्ग का कहना है कि जिले में पिछले दिनों छीना-झपटी की वारदातें हुई हैं, जिन पर पुलिस का पूरा फोकस है। पुलिस ने ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार भी किया। पुलिस की पूरी नजर अपराधियों पर है। आपराधिक वारदातों पर पूर्ण अंकुश लगाना पुलिस की प्राथमिकता है।

chat bot
आपका साथी