शिक्षा और चिकित्सा दोनों ही देश की सबसे बड़ी जरूरतें: गिरी

संवाद सूत्र, पिहोवा : बीबीपुर कलां में संगमेश्वर महादेव मंदिर अरुणाय सेवादल की ओर से निशुल्क चिकित्स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 09:35 AM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 09:35 AM (IST)
शिक्षा और चिकित्सा दोनों ही देश की सबसे बड़ी जरूरतें: गिरी
शिक्षा और चिकित्सा दोनों ही देश की सबसे बड़ी जरूरतें: गिरी

संवाद सूत्र, पिहोवा : बीबीपुर कलां में संगमेश्वर महादेव मंदिर अरुणाय सेवादल की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। राधा कृष्ण क्लीनिक के डॉक्टरों ने लगभग 150 मरीजों को चेकअप के बाद दवाइयां दी। अरुणाय मंदिर की ओर से महंत विश्वनाथ गिरी ने शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा व चिकित्सा देश की सबसे बड़ी जरुरत हैं, लेकिन दोनों ही चीजें आम आदमी की पहुंचे से बाहर होती जा रही हैं। ऐसे में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का दायित्व बनता है कि वे अपने प्रयास से समाज की बेहतरी के लिए काम करें। सेवादल के प्रबंधक भूषण गौतम ने बताया कि श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव महंत रविद्र पुरी के निर्देशानुसार पौधा रोपण कार्यक्रम के बाद अब प्रत्येक माह अलग अलग गांवों में निशुल्क शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर में एंबुलेंस भी तैनात की जाती है, ताकि जो मरीज चलने फिरने में असमर्थ हों। उन्हें शिविर तक लाया जा सके। इस मौके पर सेवादल के कोषाध्यक्ष जयनारायण शर्मा, राज कश्यप, नरेश सारसा, श्याम सैनी, कृष्ण कुमार, पप्पू, सुलतान, कर्ण वर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी