जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद

कुरुक्षेत्र जनसंघ के संस्थापक डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बूथ स्तर मनाई गई। जिलास्तरीय कार्यक्रम बुधवार को पंचायत भवन में किया गया। इसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी ने की। सबसे पहले डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 05:10 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 05:10 AM (IST)
जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद

फोटो नंबर 21

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जनसंघ के संस्थापक डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बूथ स्तर मनाई गई। जिलास्तरीय कार्यक्रम बुधवार को पंचायत भवन में किया गया। इसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी ने की। सबसे पहले डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके उपरांत भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के नवनियुक्त सदस्य धर्मवीर मिर्जापुर, रविद्र सांगवान व बीबी करतार कौर का अभिनंदन किया। तीनों सदस्यों ने जिम्मेदारियों पर खरा उतरने का भरोसा दिया।

जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद देश के नागरिकों को जम्मू कश्मीर जाने के लिए परमिट लेना पड़ता था। वहां का संविधान और झंडा अलग था। मुख्यमंत्री को ही प्रधानमंत्री कहा जाता था। डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को देश का अभिन्न अंग मानते थे। उन्होंने देश की एकता एवं अखंडता में बाधक धारा-370 को समाप्त करने की संसद में वकालत की थी। राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटाकर डा. शयामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। जिससे लेह लद्दाख सहित जम्मू कश्मीर अब भारत का अविभाज्य अंग है।

इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मवीर मिर्जापुर, रविद्र सांगवान, बीबी करतार कौर, हरियाणा सरस्वती हैरिटेज बोर्ड के वाइस चेयरमैन धुम्मन सिंह किरमच, पूर्व सांसद कैलाशों सैनी, जयसिंह पाल, जिला महामंत्री सुशील राणा, सुनील चंद्रभानपुर, जिला मीडिया प्रभारी विनीत क्वात्रा, जिला उपाध्यक्ष गुरनाम मंगोली, अनु माल्यान, रामकिशन दुआ, अजय गोयल, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रुबल शर्मा, साहिल सुधा, मंडलाध्यक्ष दीपक चौहान, रजनीश खासपुर व रमेश सैनी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी