पीडीएफ के लिए हुआ डॉ. सपना ख्यालिया का चयन

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 09:32 AM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 09:32 AM (IST)
पीडीएफ के लिए हुआ डॉ. सपना ख्यालिया का चयन
पीडीएफ के लिए हुआ डॉ. सपना ख्यालिया का चयन

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान ने एमएससी जनसंचार में टॉपर रही डॉ. सपना ख्यालिया का चयन इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल सांइस रिसर्च (आईसीएसएसआर) नई दिल्ली में पोस्ट डॉक्टरल फैलोशिप (पीडीएफ) के लिए हो गया है। इस फैलोशिप के लिए चयन होने के बाद डॉ. सपना ने कुवि के जन संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान की निदेशक प्रो. बिदु शर्मा के निर्देशन अपना शोध कार्य शुरू कर दिया है। अब डॉ. सपना इंटरनेशनल पालिटिक्ल कम्यूनिकेशन पर शोध का कार्य शुरू करेंगी और इसमें नए आयामों की तलाश करेंगी। डॉ. सपना ने दैनिक जागरण के साथ बातचीत में बताया कि नई दिल्ली आईसीएसएसआर के पीडीएफ के चयनित होना गर्व की बात है। पिछले छह माह से वह इस के लिए प्रयास में जुटी थी। इसके लिए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कई चरणों की प्रक्रिया और साक्षात्कार को पार करना पड़ा है। उन्होंने इससे पहले अपनी पीएचडी गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार के प्रो. विक्रम कौशिक के निर्देशन में पूरी की है।

chat bot
आपका साथी