गांव नरकातारी में आठ एकड़ में बनाई अवैध कालोनी में गिराई डीपीसी

- नगर योजनाकार विभाग की टीम ने दो कालोनियों में गिराई 14 डीपीसी और दो प्लाटों की चाहरद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 07:15 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 07:15 AM (IST)
गांव नरकातारी में आठ एकड़ में बनाई अवैध कालोनी में गिराई डीपीसी
गांव नरकातारी में आठ एकड़ में बनाई अवैध कालोनी में गिराई डीपीसी

- नगर योजनाकार विभाग की टीम ने दो कालोनियों में गिराई 14 डीपीसी और दो प्लाटों की चाहरदीवारी

- अवैध कालोनियों पर जारी रहेगी विभाग की कार्रवाई

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : नगर योजनाकार विभाग की टीम ने वीरवार को गांव नरकातारी में करीब आठ एकड़ में काटी दो कालोनियों पर कार्रवाई क । इन कालोनियों में टीम ने 14 प्लाटों की डीपीसी और दो प्लाटों की चारदीवारी को गिराया। विभाग की कार्रवाई से कालोनाइजरों में हड़कंप मचा रहा। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर थाना केयूके की पुलिस टीम और बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट थानेसर तहसील के नायब तहसीलदार जयवीर रंगा मौजूद रहे।

जिला नगर योजनाकार सतीश पुनिया ने बताया कि उनके पास गांव नरकातारी की इन अवैध कालोनियों में निर्माण किए जाने की शिकायतें पहुंच रही थी। इसको लेकर पहले ही जमीन मालिक तारो देवी को नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस के बाद कार्रवाई न करने पर पुलिस को भी शिकायत दी गई है। इसके बाद भी निर्माण कार्य जारी रहने पर वीरवार को विभाग की ओर से कालोनी पर कार्रवाई की गई। विभाग की टीम ने करीब आठ एकड़ में बनी इन दो कालोनियों में 14 डीपीसी और दो प्लाटों की चारदीवारी को गिराया है। उन्होंने कहा कि अगर इसके बाद भी किसी प्लाट में निर्माण किया जाएगा तो विभाग की टीम उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी। उन्होंने लोगों से भी ऐसी अवैध कालोनियों में प्लाट न लेने की अपील की है। इस मौके पर सहायक नगर योजनाकार प्रवीण कुमार, पटवारी सुखबीर व जेई विकास कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी