अमर कोविड योद्धाओं को दी श्रद्धांजलि

लोकनायक जयप्रकाश नागरिक अस्पताल के तृतीय तल पर स्थित स्मृति दीवार का मंगलवार को कार्यकारी जिला सिविल सर्जन डा. अनुपमा सिंह ने लोकार्पण किया और अमर कोविड योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Nov 2021 11:36 PM (IST) Updated:Tue, 16 Nov 2021 11:36 PM (IST)
अमर कोविड योद्धाओं को दी श्रद्धांजलि
अमर कोविड योद्धाओं को दी श्रद्धांजलि

-शल्य चिकित्सक डा. जगबीर सिधू व आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा. रविकांत शर्मा की फोटो लगाई गई स्मृति दीवार पर

-कार्यकारी जिला सिविल सर्जन डा. अनुपमा सिंह ने किया स्मृति दीवार का लोकार्पण जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : लोकनायक जयप्रकाश नागरिक अस्पताल के तृतीय तल पर स्थित स्मृति दीवार का मंगलवार को कार्यकारी जिला सिविल सर्जन डा. अनुपमा सिंह ने लोकार्पण किया और अमर कोविड योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पंचकूला स्थित महानिदेशक कार्यालय से जुड़े। जहां पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा और स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशक डा. वीना सिंह ने कोरोना के दौरान जान देने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर प्रदेश के 11 जिलों में जान देने वाले 28 कोरोना योद्धाओं को याद किया गया। वहीं एलएनजेपी अस्पताल में भी कोरोना के दौरान जान देने वाले शल्य चिकित्सक डा. जगबीर सिंह सिधू और आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा. रविकांत शर्मा की फोटो स्मृति दीवार पर लगाकर उन्हें अंतिम विदाई दी गई।

कार्यकारी जिला सिविल सर्जन डा. अनुपमा सिंह, डिप्टी सिविल सर्जन डा. आरके सहाय व डा. शैलेंद्र खामरा, कार्यकारी चिकित्सा अधीक्षक डा. साराह अग्रवाल, डा. नीलम, डा. एसएस अरोड़ा, डा. विनोद, सीनियर नर्सिंग आफिसर गुरमीत व स्टाफ स्मृति की दीवार के सामने एकत्रित होकर श्रद्धांजलि दी। डा. अनुपमा सिंह ने कहा कि जिले में दो चिकित्सकों की जान कोरोना काल में गई है, जिन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।

शल्य चिकित्सक हो गए थे कोरोना संक्रमित

उन्होंने बताया कि एलएनजेपी अस्पताल में तैनात शल्य चिकित्सक डा. जगबीर सिंह सिधू को इलाज के दौरान कोरोना पाजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। वे लगातार आउट डोर मरीजों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें हृदय से संबंधित दिक्कत हुई और आपरेशन के दौरान कोविड पाजिटिव पाया गया। वहीं दूसरी ओर आयुष विभाग से एलएनजेपी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में डेपुटेशन पर तैनात आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा. रविकांत शर्मा की भी मौत कोरोना के मरीजों का इलाज करते हुए हुई थी। डा. रविकांत कोरोना मरीजों का इलाज करते हुए कोरोना की चपेट में आए थे, जिन्होंने आखिरी सांस तक कोरोना से जंग लड़ी और शहीद हो गए।

chat bot
आपका साथी