जिले के विभिन्न एजेंसियों ने खरीदी एक लाख 28 हजार 950 एमटी गेहूं

जिले भर में गेहूं एजेंसियों ने अलग-अलग खरीद केंद्रों पर एक लाख 28 हजार 950 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। खरीद केंद्रों पर गेहूं की खरीद का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। वहीं जिले की पांच मंडियों में अधिक गेहूं पहुंचा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:39 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 06:39 AM (IST)
जिले के विभिन्न एजेंसियों ने खरीदी एक लाख 28 हजार 950 एमटी गेहूं
जिले के विभिन्न एजेंसियों ने खरीदी एक लाख 28 हजार 950 एमटी गेहूं

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिले भर में गेहूं एजेंसियों ने अलग-अलग खरीद केंद्रों पर एक लाख 28 हजार 950 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। खरीद केंद्रों पर गेहूं की खरीद का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। वहीं जिले की पांच मंडियों में अधिक गेहूं पहुंचा है। इसके चलते प्रदेश सरकार की ओर से थानेसर, पिहोवा, इस्माईलाबाद, लाडवा व बाबैन अनाज मंडी में गेहूं खरीद पर 24 घंटे के लिए रोक लगाई गई है। इन मंडियों में अब बुधवार को खरीद होगी।

डीसी शरणदीप कौर बराड़ ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के आधार पर कहा कि खरीद केंद्रों पर खरीद एजेंसियां ने एक लाख 28 हजार 950 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है, जिसमें से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 83 हजार 391 एमटी, हैफेड ने 44 हजार 373, एफसीआइ ने 836 व हरियाणा वेयर हाउस ने 350 एमटी गेहूं की खरीद की गई है। उन्होंने कहा कि अमीन मंडी में 606 एमटी, अजराना कलां मंडी में 861 एमटी, बाबैन मंडी में 6914 एमटी, बारना में 618 एमटी, भौर सैयदां में 323 एमटी, बोधनी में 350 एमटी, चढुनी जाटान में 218 एमटी, गुमथला गढु मंडी में 8854 एमटी, इस्माईलाबाद मंडी में 10914 एमटी, झांसा मंडी में 1640 एमटी, कराह साहब मंडी में 2280 एमटी, किरमच मंडी में 257 एमटी, कुरुक्षेत्र मंडी में 21819 एमटी, लाडवा मंडी में 14560 एमटी, मलिकपुर मंडी में 1580 एमटी, नीमवाला मंडी में 878 एमटी, पिहोवा मंडी में 28125 एमटी, पिपली मंडी में 7733 एमटी, शाहाबाद मंडी में 14352 एमटी, थाना मंडी में 1071 एमटी, ठोल मंडी में 4997 एमटी गेहूं की खरीद की गई है। सभी खरीद केंद्रों पर गेहूं खरीद का कार्य सुचारु रुप से चल रहा है। सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित खरीद केंद्रों पर नजर रखें, ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए। बाक्स

उठान व भंडारण का कार्य भी लगातार जारी डीसी शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि एजेंसियों ने गेहूं उठान व भंडारण कार्य को भी लगातार किया जा रहा है। एक लाख 28 हजार 950 मीट्रिक टन गेहूं में से जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 12958 एमटी व हैफेड ने 6763 एमटी गेहूं उठान-भंडारण का कार्य सहित कुल 19721 एमटी गेंहू लिफ्टिग का कार्य पूरा कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी