डायल 112 टीम ने दुर्घटना में घायलों को पहुंचाया अस्पताल

डायल 112 पर दुर्घटना की सूचना मिलते ही न केवल पुलिस टीम बिना देरी के मौके पर पहुंची बल्कि मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को अस्पताल तक पहुंचाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 09:50 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 09:50 PM (IST)
डायल 112 टीम ने दुर्घटना में घायलों को पहुंचाया अस्पताल
डायल 112 टीम ने दुर्घटना में घायलों को पहुंचाया अस्पताल

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : डायल 112 पर दुर्घटना की सूचना मिलते ही न केवल पुलिस टीम बिना देरी के मौके पर पहुंची बल्कि मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को अस्पताल तक पहुंचाया। टीम ने इसकी सूचना स्वजनों को भी दी। वहीं समय पर अस्पताल पहुंचने की वजह से दोनों घायलों का इलाज समय पर शुरू हो पाया। हादसा गांव सौंटी के नजदीक हुआ था।

पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने बताया कि डायल 112 पर लगे कर्मचारी अपने-अपने एरिया में 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं और आमजन की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं। कोई भी व्यक्ति किसी भी समय मुसीबत आने पर पुलिस सहायता के लिए डायल 112 पर काल करके पुलिस सहायता मांग सकता है। पुलिस शिकायतकर्ता के पास चंद मिनटों में ही पहुंच रही है।

गर्ग ने बताया कि हरियाणा पुलिस के सेवा, सुरक्षा और सहयोग के स्लोगन को सार्थक करते हुए जिला पुलिस ने ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया है। थाना लाडवा के एरिया में 28 सितंबर को रात आठ बजकर 15 मिनट पर डायल 112 गाड़ी के इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक दिनेश कुमार व सिपाही प्रदीप कुमार की टीम को सौंटी के पास एक सड़क दुर्घटना की सूचना मिली। टीम को जैसे ही सूचना मिली टीम कुछ ही मिनटों में दुर्घटनास्थल पहुंची। हादसा करने वाला वाहन चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटनाग्रस्त युवकों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

मुसीबत आने पर पुलिस से संपर्क करें

पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की कि किसी भी प्रकार की मुसीबत आने पर या किसी भी प्रकार के अपराध के बारे में पता चलने पर डायल 112 पर काल करके पुलिस से संपर्क करके सहायता लें। डायल 112 लगातार काम कर रही है। सुरक्षा के साथ हादसों में घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। पिछले दिनों में आधा दर्जन दुर्घटनाओं पर मौके पर पहुंचकर घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया है।

chat bot
आपका साथी