खाटू नरेश के जयकरों से गूंजी धर्मनगरी, महिलाओं ने सिर पर धारण किया कलश

समस्त श्यामप्रेमी परिवार कुरुक्षेत्र ने कलश और निशान शोभायात्रा निकालकर गीता जयंती के उपलक्ष्य में श्रीमद्भगवत कथा का श्रीगणेश किया। कथाव्यास महामंडलेश्वर विकास दास महाराज ने सर्वदेव व श्याम पूजन के साथ रेलवे स्टेशन स्थित अग्रवाल धर्मशाला से शोभायात्रा को रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 04:43 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 04:43 PM (IST)
खाटू नरेश के जयकरों से गूंजी धर्मनगरी, महिलाओं ने सिर पर धारण किया कलश
खाटू नरेश के जयकरों से गूंजी धर्मनगरी, महिलाओं ने सिर पर धारण किया कलश

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : समस्त श्यामप्रेमी परिवार कुरुक्षेत्र ने कलश और निशान शोभायात्रा निकालकर गीता जयंती के उपलक्ष्य में श्रीमद्भगवत कथा का श्रीगणेश किया। कथाव्यास महामंडलेश्वर विकास दास महाराज ने सर्वदेव व श्याम पूजन के साथ रेलवे स्टेशन स्थित अग्रवाल धर्मशाला से शोभायात्रा को रवाना किया। श्यामप्रेमी अजय गोयल, दिनेश गोयल, अरुण गोयल, अशोक गर्ग व डिपल गर्ग सहित अन्य मुख्य यजमानों ने व्यास पूजन किया। विशाल रथ पर विराजित खाटू नरेश की आभा देखते ही बन रही थी। इत्र और गुलाब की पंखुड़ियों से वातावरण महक उठा।

अग्रवाल धर्मशाला से शुरू शोभायात्रा का भगवान परशुराम चौक, अहिल्याबाई होल्कर चौक, सलारपुर रोड चौक, शूरसेन चौक और गुरुद्वारा चौक पर लोगों ने खाटू नरेश के दर्शन कर स्वागत किया। शोभायात्रा में बैगपाइपर टीम व पांच बैंड पार्टियों ने मधुर भजनों के साथ खाटू नरेश रथ की अगुआई की। इसके साथ जंगम जोगी और समइयों ने डेरू, डमरू और टाली बजाकर भजनाों की प्रस्तुति दी। रथयात्रा में यजमानों ने बारी बारी से श्रीमद्भगवत ग्रंथ सिर पर धारण किया। श्री गीता धाम में कलशयात्रा का माता सुदर्शन भिक्षु व अन्य श्रद्धालुओं ने स्वागत किया।

इस मौके पर आचार्य नरेश कौशिक, गौरव गुप्ता, प्रियांशु तायल, आशुतोष मित्तल, हर्ष गोयल, एपी चावला, मनोज काठपाल, राकेश मंगल, पंकज सिगला, अनिल मित्तल, राजकुमार मित्तल, मुनीष मित्तल, संजय चौधरी, अमित गर्ग, अनुज सिगला, सतीश मेहता व योगेंद्र अग्रवाल मौजूद रहे।

आज दोपहर से शुरू होगी भगवत कथा

श्री गीता धाम में भगवत कथा बुधवार आठ दिसंबर को शुरू होगी। कथाव्यास महामंडलेश्वर विकास दास महाराज दोपहर बाद एक से सायं चार बजे श्रीमद्भगवत महात्म्य व मंगलाचरण करेंगे। नौ दिसंबर को सती एवं ध्रुव चरित्र, 10 दिसंबर को जड़भरत कथा व प्रह्लाद चरित्र, 11 दिसंबर को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव व नंदोत्सव, 12 दिसंबर को श्रीकृष्ण लीला व छप्पन भोग, 13 दिसंबर को उद्धव चरित्र व रुक्मिणी मंगल और 14 दिसंबर को सुदामा चरित्र, दत्तात्रेय के 24 गुरु और परीक्षित मोक्ष के साथ कथा को विश्राम दिया जाएगा। भागवत अनुष्ठान के साथ प्रतिदिन सुबह नौ से 11 बजे तक गीता ज्ञान महायज्ञ, दोपहर 12 से रात्रि 8 बजे तक भंडारा और सायं चार से सात बजे तक अलग-अलग प्रसिद्ध गायक श्री खाटू श्याम संकीर्तन करेंगे।

chat bot
आपका साथी