श्रद्धालुओं ने किया शनि देव व हनुमान जी का पूजन

श्रद्धालुओं ने अखंड सिद्ध हनुमान मंदिर में पहुंचकर शनि देव व हनुमान की पूजा-अर्चना की। भक्तों ने हनुमान पर सिदूर युक्त तेल व लंगोट चढ़ाया। भक्तों की सुख-समृद्धि के लिए सुंदर कांड का पाठ व हवन भी हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 07:26 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 07:26 AM (IST)
श्रद्धालुओं ने किया शनि देव व हनुमान जी का पूजन
श्रद्धालुओं ने किया शनि देव व हनुमान जी का पूजन

संवाद सहयोगी, लाडवा : श्रद्धालुओं ने अखंड सिद्ध हनुमान मंदिर में पहुंचकर शनि देव व हनुमान की पूजा-अर्चना की। भक्तों ने हनुमान पर सिदूर युक्त तेल व लंगोट चढ़ाया। भक्तों की सुख-समृद्धि के लिए सुंदर कांड का पाठ व हवन भी हुआ। मंदिर में भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसके मुख्य यजमान नरेंद्र सिघल व उसका परिवार था। हवन में संपूर्ण आहुति मुख्य यजमान ने डाली। मंदिर में आए भक्तों को स्वामी सत्यानंद ने प्रसाद देकर अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने भक्तों ने हनुमान व शनि देव की महिमा के बारे में बताया। इस मौके पर नरेंद्र सिघल, मुकेश कुमार, विनोद कुमार, मेघ राज सैनी, त्रिलोकी नाथ, रमेश चंद व अनीता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी