सीएम विडो पर शिकायत देकर पार्क की देखभाल और नाम बदलने की मांग उठाई

शहर के अमीन रोड पर गीता कन्या स्कूल के समीप बने त्रिकोणे पार्क की बहदाली से क्षुब्ध कालोनी वासियों ने सीएम विडो पर शिकायत की है। नगर परिषद ने कुछ समय पहले यह पार्क एक सभा को सौंपा था मगर इसकी देखभाल न होने पर कालोनी वासियों ने पार्क नाम बदलने व इसे व्यवस्थित करने की मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:38 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:38 AM (IST)
सीएम विडो पर शिकायत देकर पार्क की देखभाल और नाम बदलने की मांग उठाई
सीएम विडो पर शिकायत देकर पार्क की देखभाल और नाम बदलने की मांग उठाई

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : शहर के अमीन रोड पर गीता कन्या स्कूल के समीप बने त्रिकोणे पार्क की बहदाली से क्षुब्ध कालोनी वासियों ने सीएम विडो पर शिकायत की है। नगर परिषद ने कुछ समय पहले यह पार्क एक सभा को सौंपा था, मगर इसकी देखभाल न होने पर कालोनी वासियों ने पार्क नाम बदलने व इसे व्यवस्थित करने की मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। अमीन रोड स्थित शिव कालोनी वासियों ने सीएम विडो पर दी शिकायत में बताया कि 30 साल से कालोनी के पार्क की देखभाल नगर परिषद कर रहा था। पार्क ठीक तरह से व्यवस्थित था। अचानक इसकी देखभाल का कार्य कुछ वर्ष पहले एक सभा को दे दिया गया। आज सिर्फ सभा का बोर्ड लगा हुआ है, पार्क की देखभाल न तो नगर परिषद कर रहा है और न ही सभा। कालोनी के लोगों का कहना है कि सभा ने यह पार्क सिर्फ अपना नाम लिखवाने के लिए लिया था। नगर परिषद को सूचित करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसकी सफाई व मुरम्मत तुरंत कराई जाए। इस कालोनी का नाम बदल कर कालोनी के नाम पर शिव कालोनी पार्क रखा जाए। कालोनी वासी अनिल कुमार गुप्ता का कहना है कि पार्क में कांग्रेस घास व जंगली घास खड़ी है। जिससे कोई भी व्यक्ति इस पार्क में नहीं जा सकता है। थोड़ी सी बरसात आने पर पार्क में पानी भर जाता है। यहां खड़े पानी से बदबू हो रही है। कालोनी वासी राम कुमार गुप्ता का कहना है कि कुछ समय पहले पार्क की चाहरदीवारी को भी तोड़ दिया गया। जिससे पानी की निकासी भी बंद हो गई है।

chat bot
आपका साथी