डीसी शरणदीप कौर ने ट्रेनिग से आते ही किया ज्वाइन, कोरोना रोकने को मैदान में उतरी

डीसी शरणदीप कौर बराड़ ने सोमवार को कार्यभार ज्वाइन कर लिया। वे एक महीने की ट्रेनिग पर थी। उन्होंने सोमवार को ज्वाइन करते ही कोविड-19 की रिपोर्ट ली और अधिकारियों को गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन कराने के निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Mar 2021 06:20 AM (IST) Updated:Tue, 23 Mar 2021 06:20 AM (IST)
डीसी शरणदीप कौर ने ट्रेनिग से आते ही किया ज्वाइन, कोरोना रोकने को मैदान में उतरी
डीसी शरणदीप कौर ने ट्रेनिग से आते ही किया ज्वाइन, कोरोना रोकने को मैदान में उतरी

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : डीसी शरणदीप कौर बराड़ ने सोमवार को कार्यभार ज्वाइन कर लिया। वे एक महीने की ट्रेनिग पर थी। उन्होंने सोमवार को ज्वाइन करते ही कोविड-19 की रिपोर्ट ली और अधिकारियों को गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन कराने के निर्देश दिए। ऐसा न करने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। स्कूलों में नियमों की पालना

डीसी शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि बच्चे देश के कर्णधार हैं। इनके स्वास्थ्य, शिक्षा तथा दीक्षा पर शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी विशेष ध्यान दें। कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में जारी हिदायतों की पालना सुनिश्चित किया जाएं। फेस मास्क, शारीरिक दूरी व अन्य जरूरी दिशा निर्देशों की पालना की जाएं। इसके साथ बच्चों को जागरूक किया जाएं। अधिकारी नियमित रूप से स्कूलों में निरीक्षण करें। उन्होंने अभिभावकों को जुखाम, खांसी, बुखार या कोरोना से संबंधित कोई भी लक्षण दिखते ही बच्चों को स्कूल में न भेजने की अपील की है। कार्यालयों में पालना की जाए

डीसी ने कहा कि स्कूलों के साथ सरकारी कार्यालयों में भी नियमों की पालना की जाएं। दैनिक कार्य मास्क लगाकर पूर्ण किए जाएं। कार्य स्थल को समय-समय पर सैनिटाइज किया जाएं। साबुन व पानी हर कार्यालय में है। कर्मचारियों व अधिकारियों को समय-समय पर साबुन से हाथ धोना चाहिए। यदि कोई कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसे तुरंत आइसोलेट किया जाएं। उसके परिवार या संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को भी कोविड-19 के टेस्ट कराने चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन की पालना करना सुनिश्चित की जाएं।

chat bot
आपका साथी