शांतिपूर्ण निपटी सीटेट की परीक्षा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का दो सत्रों में आयोजन हुआ। जिले में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 09:24 AM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 09:24 AM (IST)
शांतिपूर्ण निपटी सीटेट की परीक्षा
शांतिपूर्ण निपटी सीटेट की परीक्षा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का दो सत्रों में आयोजन हुआ। जिले में दो सत्रों में आयोजित परीक्षा के लिए 17 केंद्र बनाए गए थे। जिन पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हो गई। राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की संयोजिका गीतिका जसूजा ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा रविवार को 17 केंद्रों पर आयोजित की गई। जिसमें दोनों सत्रों में 18 हजार 531 छात्रों के लिए परीक्षार्थियों ने पहुंचना था, मगर 14 हजार 305 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे। सभी केंद्रों पर परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया है। बाक्स

शहर भर में लगा रहा जाम अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के समापन व सीटेट की परीक्षा के चलते शहर में जाम की स्थिति बनी रही। परीक्षा देने के बाद एकदम से सड़कों पर वाहनों के आने से अव्यवस्था फैल गई। जिससे लोगों को शहर से बाहर निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी