नप के टिपर और घास काटने वाली ट्रैक्टर मशीन का वीडियो वायरल

थानेसर नगर परिषद कभी पार्कों से पेड़ कटने तो कभी किसी बात को लेकर चर्चा में है। इस बार सेक्टर तीन के एक पार्क में देखरेख का टेंडर होने के बावजूद नप के टिपर से कूड़ा उठान व ट्रैक्टर मशीन से घास काटने का वीडियो वायरल हुआ है। वार्ड नौ की पार्षद सुदेश चौधरी के पति पवन चौधरी ने वायरल वीडियो के आधार पर सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Mar 2021 06:17 AM (IST) Updated:Tue, 16 Mar 2021 06:17 AM (IST)
नप के टिपर और घास काटने वाली ट्रैक्टर मशीन का वीडियो वायरल
नप के टिपर और घास काटने वाली ट्रैक्टर मशीन का वीडियो वायरल

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : थानेसर नगर परिषद कभी पार्कों से पेड़ कटने तो कभी किसी बात को लेकर चर्चा में है। इस बार सेक्टर तीन के एक पार्क में देखरेख का टेंडर होने के बावजूद नप के टिपर से कूड़ा उठान व ट्रैक्टर मशीन से घास काटने का वीडियो वायरल हुआ है। वार्ड नौ की पार्षद सुदेश चौधरी के पति पवन चौधरी ने वायरल वीडियो के आधार पर सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि जब नप ने एक पार्क की देखरेख का टेंडर ठेकेदार को दे ही दिया है तो फिर वहां छुट्टी के दिन नप के वाहन व कर्मचारियों का काम करना गलत है। हालांकि इस मामले में ठेकेदार का अपना तर्क है। वहीं वीडियो शहर के कई ग्रुपों में वायरल हो गई पर थानेसर नप अधिकारियों के संज्ञान में नहीं पहुंचा। नप का टिपर, ट्रैक्टर मशीन तो डीजल भी नप का : पवन चौधरी

पार्षद पति पवन चौधरी का आरोप है कि रविवार को छुट्टी होने के बावजूद थानेसर नप के टिपर सेक्टर तीन के पार्क में काटी गई घास को उठाकर ले जा रहे थे। यहीं पर नप की घास काटने वाली ट्रैक्टर व मशीन भी काम कर रही थी। चौधरी का आरोप है कि जब नप ने एक पार्क की देखरेख का टेंडर कर दिया तो उस पार्क में नप की मशीनरी से काम करना गलत है। ठेकेदार को अपने वाहन और मशीनरी का प्रयोग करना चाहिए। ठेकेदार अधिकारियों के साथ मिलकर नप की मशीनरी और पैसे का प्रयोग कर रहा है। पार्क में घास काटने वाली ट्रैक्टर मशीन और टिपर में सरकार तेल लग रहा है। यह सब मिलीभगत की तरफ इशारा कर रहा है। एक घंटे के लिए नप से बदले में मांगा था टिपर : ठेकेदार

ठेकेदार राजन ने बताया कि उनका ट्रैक्टर चालक छुट्टी पर गया हुआ था। ऐसे में उन्होंने एक घंटे के लिए नप के टिपर बदले में मंगवाया था, ताकि घास व पत्तों को उठाया जा सके। ट्रैक्टर मशीन तो शिकायत पर चलती है। उन्होंने इसके लिए डिमांड नहीं की थी। जरूर उस पार्क से जुड़ी कोई शिकायत रही होगी। इसके बाद ही वहां ट्रैक्टर मशीन पहुंची होगी। थानेसर नगर परिषद के एक्सइएन सुरेंद्र कुमार ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। इस बारे में अभी उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आएगी तो इस संबंध में जांच की जाएगी। दोषी अधिकारी या कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी