2400 से अधिक लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन : वैद्य

संवाद सहयोगी लाडवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सोमवार को मैगा कोर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:38 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:38 AM (IST)
2400 से अधिक लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन : वैद्य
2400 से अधिक लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन : वैद्य

संवाद सहयोगी, लाडवा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सोमवार को मैगा कोरोना वैक्सीनेशन-डे के रूप में मनाया गया। इस मैगा वैक्सीनेशन-डे पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लाडवा सीएचसी व गूढ़ा उप स्वास्थ्य केंद्र सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर करीब 2500 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे समय रहते तकरीबन पूरा कर लिया गया था। सभी जगह 2400 से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन किया जा चुका था। लाडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मुख्य चिकित्सक डा. अंजलि वैद्य ने बताया कि लाडवा सीएचसी सहित सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन करके सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इन सभी केंद्रों पर विभाग द्वारा करीब 2500 वैक्सीनेशन लगाने का लक्ष्य रखा गया था। विभाग की टीम ने सभी केंद्रों पर जाकर टीकाकरण किया। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन करवाने आए लोगों का मौके पर ही पंजीकरण कर वैक्सीनेशन किया गया। 18 से 44 व 45 से ज्यादा उम्र के करीब 2400 से अधिक का कोरोना वैक्सीन लगाई गई।

टीकाकरण उत्सव पर लगाए गए एक हजार से अधिक टीके

संवाद सहयोगी, शाहाबाद : सोमवार को टीकाकरण उत्सव पर शाहाबाद सीएचसी व आस-पास के गांव में कैंप लगाकर करीब एक हजार लोगों के कोविड का इंजेक्शन लगाया गया। एसएमओ डा. कुलदीप ने बताया कि शाहाबाद सीएचसी के साथ-साथ गांव सूढपुर, हरिपुर, मच्छरौली व धंतौड़ी में कैंप लगाया गया और करीब एक हजार लोगों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने कहा कि इस टीकाकरण उत्सव में 18 से 44 और 45 से से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविशिल्ड के इंजेक्शन लगाए गए हैं। डा. कुलदीप ने कहा कि कोविड के इंजेक्शन को लेकर लोगों में जागरूकता आई है और जनता स्वयं टीकाकरण के लिए सामने आ रही है जोकि कोविड के दौरान राहत की खबर है।

chat bot
आपका साथी