11 विद्यार्थियों समेत कोरोना के 52 पॉजिटिव मामले, सात सीनियर सिटीजन भी

जिले में शनिवार को एक बार फिर कोरोना वायरस ने अ‌र्द्ध शतक लगा दिया। जिले में 52 नए कोरोना पॉजिटिव मामले मिले। इनमें हर पांचवां मरीज विद्यार्थी मिला जबकि सात सीनियर सिटीजन की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने 33 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Mar 2021 06:49 AM (IST) Updated:Sun, 14 Mar 2021 06:49 AM (IST)
11 विद्यार्थियों समेत कोरोना के 52 पॉजिटिव मामले, सात सीनियर सिटीजन भी
11 विद्यार्थियों समेत कोरोना के 52 पॉजिटिव मामले, सात सीनियर सिटीजन भी

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र

जिले में शनिवार को एक बार फिर कोरोना वायरस ने अ‌र्द्ध शतक लगा दिया। जिले में 52 नए कोरोना पॉजिटिव मामले मिले। इनमें हर पांचवां मरीज विद्यार्थी मिला, जबकि सात सीनियर सिटीजन की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने 33 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी है। इधर, एलएनजेपी अस्पताल में 111 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई।

कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 52 नए केस सामने आए हैं। इनमें से 11 विद्यार्थी हैं। इनमें से तीन विद्यार्थी एक ही स्कूल गांव दबखेड़ा स्थित राजकीय उच्च विद्यालय के हैं। जिले में अब तक 9591 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 9094 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और 136 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के 361 एक्टिव केस हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए जिले से अब तक 237800 में से 227073 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। एलएनजेपी अस्पताल में 111 ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

एलएनजेपी अस्पताल में 111 ने कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवाई है। इनमें 102 को पहली और नौ को दूसरी डोज दी गई। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. शैलेंद्र ममगाईं शैली ने बताया कि 111 में से 65 पुरुष और 46 महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि 83 वर्षीय लखीराम, 84 वर्षीय शिवकुमार, 82 वर्षीय ओमप्रकाश, 80 वर्षीय बाबूराम, 94 वर्षीय विमला देवी, 83 वर्षीय मंगला, 80 वर्षीय सुनहरी, 73 वर्षीय विश्वनाथ, 74 वर्षीय जयनारायण, 78 वर्षीय लखीराम, 71 वर्षीय आनंद प्रकाश ने टीकाकरण कराया।

chat bot
आपका साथी