पिछड़ों को प्लास्टिक प्लेट की तरह यूज किया कांग्रेस व इनेलो ने : सैनी

लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी की सुप्रीमों सांसद राजकुमार सैनी ने कांग्रेस व इनेलो ने पिछड़ों को प्लास्टिक प्लेट की तरह यूज किया है। चुनावों के समय चाटा और सत्ता आते ही फेंक दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 12:41 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 12:41 AM (IST)
पिछड़ों को प्लास्टिक प्लेट की तरह यूज किया कांग्रेस व इनेलो ने : सैनी
पिछड़ों को प्लास्टिक प्लेट की तरह यूज किया कांग्रेस व इनेलो ने : सैनी

संवाद सहयोगी, शाहाबाद : लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी की सुप्रीमों सांसद राजकुमार सैनी ने कांग्रेस व इनेलो ने पिछड़ों को प्लास्टिक प्लेट की तरह यूज किया है। चुनावों के समय चाटा और सत्ता आते ही फेंक दिया। इसलिए आज इन पार्टियों से इंसाफ व हिसाब लेने का समय आ गया है और हिसाब थाली में परोस कर नहीं मिलेगा इसके लिए लड़ाई लड़नी होगी।

सैनी गांव नलवी के कुलबीर कठवा व अमरेन्द्र कठवा द्वारा आयोजित जनसम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सैनी ने आरोप लगाया कि एक ही बिरादरी के पिछले पांच मुख्यमंत्रियों ने एक ही जाति से भेदभाव किया है और 90 प्रतिशत लोगों को 49 प्रतिशत और 10 प्रतिशत लोगों के पास 51 प्रतिशत नौकरियां हैं। उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस ने 12 बार सरकार चलाई है और देश को भूखे, नंगों की लाइन में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत पिछड़ों ने बीजेपी को वोट किया। सुप्रीम कोर्ट ने जाट आरक्षण रद किया उसके बाद भी सरकार उनको आरक्षण दे जोकि सरासर अन्याय है। उन्होंने कहा कि आज भी देश में नकली राजनीति हावी है जिस कारण देश तरक्की की राह पर आगे नहीं बढ़ रहा। उन्होंने कहा कि 2019 में पिछड़ों व आम आदमी को उनका हक दिला कर रहेंगे। कार्यक्रम आयोजक कुलबीर कठवा ने कहा कि पार्टी सुप्रीमों शाहाबाद से प्रतिनिधि चुने उसको जितवा कर भेजना शाहाबाद की जनता की जिम्मेदारी है। वहीं सासंद ने कार्यक्रम के पश्चात नलवी गांव में कंपयूटर सेंटर की शुरूआत की और युवाओं को शिक्षा व खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नायब सैनी, हल्काध्यक्ष मान ¨सह, अमरेन्द्र ¨सह कठवा, कुलबीर ¨सह कठवा, गुरनाम सैनी, चरणजीत मोहनपुर, पंकज सैनी यारा, अमन छपरी, रामकुमार, एनडी गुप्ता, राजेश कुमार, विकास सैनी, सागर, विक्रम, जय¨सह, रीतू, अनुराग, नवीन सैनी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी