ब्लूटुथ से नकल करते पकड़े गए विद्यार्थियों में से एक को बहाल करने की शिकायत सीएम विडो पर

विनीश गौड़ कुरुक्षेत्र श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय में पेपर लीक मामले की फाइल दोबारा खुल गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:17 AM (IST)
ब्लूटुथ से नकल करते पकड़े गए विद्यार्थियों में से एक को बहाल करने की शिकायत सीएम विडो पर
ब्लूटुथ से नकल करते पकड़े गए विद्यार्थियों में से एक को बहाल करने की शिकायत सीएम विडो पर

विनीश गौड़, कुरुक्षेत्र

श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय में पेपर लीक मामले की फाइल दोबारा खुल गई है, जिस पर आयुष विभाग की स्पेशल टीम जांच कर रही है। अब प्रथम वर्ष सप्लीमेंट्री परीक्षा में ब्लूटुथ से नकल करते पकड़े गए विद्यार्थियों में से एक को बहाल करने का गंभीर आरोप सीएम विडो पर लिखी एक शिकायत में लगाया गया है। शिकायत में पंचकूला स्थित आयुष विभाग में बैठे एक बड़े अधिकारी के बेटे को मिलीभगत से बहाल करके विश्वविद्यालय प्रशासन पर भी धांधलेबाजी करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। शिकायत को आयुष विभाग ने विश्वविद्यालय कुलसचिव के नाम मार्क करते हुए जवाब मांगा है। वहीं कुलसचिव का कहना है कि इस मामले पर पहले ही जांच कराई जा चुकी है। गौरतलब है कि इससे पहले पेपर लीक मामले में भी श्रीकृष्णा आयुष विभाग द्वारा जांच के बाद फाइल बंद कर दी गई थी, जिसे राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के एक शिक्षक की शिकायत पर दोबारा से खोला गया है। सात को फेल एक को पास क्यों

जींद निवासी योगी ने सीएम विडो पर शिकायत की है कि श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय ने 22 जनवरी 2020 को प्रथम वर्ष के क्रिया शरीर पार्ट-1 की सप्लीमेंटरी परीक्षा ली थी। हिसार के एक कॉलेज में परीक्षा आयोजित हो रही थी। योगी का आरोप है कि आठ विद्यार्थियों को ब्लूटुथ के साथ परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ा गया था। इनमें एक आयुष विभाग के बड़े अधिकारी का बेटा भी शामिल था। इन सभी को परीक्षा देने से रोक दिया गया और उन्हें परिणाम में फेल कर दिया, लेकिन पहुंच रखने वाले विद्यार्थी को मिलीभगत करके यूएमसी केस से बहाल कर दिया गया। जबकि शेष सातों को न तो परीक्षाओं में बैठने दिया गया और न ही उनका परिणाम घोषित किया गया। शिकायतकर्ता ने शिकायत में शीघ्रातिशीघ्र कार्यवाही करके न्याय दिलाने और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की गुहार मुख्यमंत्री से लगाई है। पहले भी शिकायत मिलने पर कराई जा चुकी जांच : डा. अनिल शर्मा

श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय कुलसचिव डा. अनिल शर्मा ने बताया कि सीएम विडो पर की गई शिकायत उन्हें मिली है। इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन को पहले भी शिकायत मिली थी, जिस पर जांच करा दी गई थी। उसी की जांच रिपोर्ट को आधार बनाते हुए सीएम विडो पर आई शिकायत का जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें पकड़े गए विद्यार्थियों का सही आंकड़ा तो याद नहीं है लेकिन इस मामले पर पहले जांच हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी