सीजेएम रक्तदाओं का बढ़ाया हौसला

कुरुक्षेत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम दुष्यंत चौधरी ने कहा कि रक्तदान महादान है। यही नहीं एक मानव का दूसरे मानव के लिए जीवन बचाने का साधन भी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:29 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:29 AM (IST)
सीजेएम रक्तदाओं का बढ़ाया हौसला
सीजेएम रक्तदाओं का बढ़ाया हौसला

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम दुष्यंत चौधरी ने कहा कि रक्तदान महादान है। यही नहीं एक मानव का दूसरे मानव के लिए जीवन बचाने का साधन भी है। सभी को ऐसा पुण्य का कार्य करते रहना चाहिए और युवाओं को प्रोत्साहन मिलता है, रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है।

उन्होंने ये बात सोमवार को डा. अशोक शर्मा के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि कही। उन्होंने कहा कि रक्तदान करके हम कई जिदगियों को बचा सकते है। हमारे द्वारा दान किया गया रक्त जरुरत पडऩे पर किसी के भी काम आ सकता है। इसलिए एक स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान जरुर करना चाहिए। सीजेएम दुष्यंत ने रक्तदाताओं को भविष्य में भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। डीएलएसए ने एक हेल्प डेस्क स्थापित किया गया और आमजन को डीएलएसए द्वारा मुद्रित किताबे भी नि:शुल्क वितरित की। उन्होंने डायमंड रक्तदाता अशोक कुमार ने रक्तदान में सहयोग करने पर उनकी सराहना की।

आनलाइन रोजगार मेला आज

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिला रोजगार कार्यालय और यूईआइजीबी केयूके के संयुक्त तत्वावधान में आज 15 जून को आनलाइन रोजगार मेला लगाया जाएगा। मेले के लिए आवेदकों को रोजगार कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है। साक्षात्कार का स्थान और समय नियोक्ता की ओर से स्वयं निर्धारित किया जाएगा। रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, आइटीआइ और अन्य डिप्लोमाधारक आवेदक भाग ले सकते है। रोजगार प्राप्त करने वाले बेरोजगार व्यक्ति को विभाग की वेबसाइट पर नाम दर्ज करवाना अनिवार्य है। उन्होने बताया कि युवक इस मेले में भाग ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी