पैसे दोगुना करने का झांसा देकर ठगे 10 लाख नकद और दो लाख के जेवर

कुरुक्षेत्र । थाना केयूके के अंतर्गत गांव बारना में भवगती जागरण करने आए एक युवक ने महिला से धोखाधड़ी कर 10 लाख रुपये व दो लाख रुपये के जेवर ठग लिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 07:15 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 07:15 AM (IST)
पैसे दोगुना करने का झांसा देकर ठगे 10 लाख नकद और दो लाख के जेवर
पैसे दोगुना करने का झांसा देकर ठगे 10 लाख नकद और दो लाख के जेवर

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : थाना केयूके के अंतर्गत गांव बारना में भगवती जागरण करने आए एक युवक ने महिला से धोखाधड़ी कर 10 लाख रुपये व दो लाख रुपये के जेवर ठग लिए। आरोपित ने महिला को बताया कि उसके पास ऐसी विद्या है, जिससे वह पैसे दोगुने कर देता है। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

गांव बारना निवासी सुनीता ने थाना केयूके में शिकायत दर्ज कराई कि वह कम पढ़ी लिखी है। उसका पति सरकारी विभाग में नौकरी करता है। दिसंबर 2019 में उनके पड़ोस में जींद के गांव दनौरी कृष्ण भगवती जागरण करने के लिए आया था। उसने कहा कि उसके पास ऐसी विद्या है, जिससे पैसे दोगुने हो जाते हैं। वे जितने पैसे उसे देगी वह उसे दोगुने कर देगा। वह उसकी बातों में आ गई।

बेटे को विदेश भेजने के लिए जोड़ रखी थी नकदी और गहने

शिकायत में बताया कि उसके घर पर अपने बेटे को विदेश भेजने के लिए 10 लाख रुपये जोड़े थे। इसके अलावा चार सोने की अंगूठी, एक जोड़ी सोने की बाली, एक जोड़ी सोने के झूमके व दो लॉकेट कृष्ण की बातों में आकर दिए थे। कृष्ण ने एक काले कपड़े में लपेटकर रुपये व सोने के जेवरात उसको दे दिए और कहा कि इन्हें अभी खोल कर मत देखना कम से कम पांच से छह महीने के बाद इसे खोलना।

दो-दो हजार रुपये के चिल्ड्रन मनी मिले

सुनीता ने शिकायत में बताया कि लगभग पांच माह बाद उसे निजी खर्च के लिए पैसे की जरूरत पड़ी तो उसने कृष्ण की दी काले कपड़े की पोटली खोलकर देखी। उसमें से उसे दो-दो हजार रुपये की चिल्ड्रन मनी मिली। जिस पर उसे सोने के जेवरात पर भी शक हुआ। उसने सुनार के पास जाकर जेवर की जांच कराई तो वह भी नकली मिले। जिस पर उसे ठगी का पता चला। पुलिस ने महिला की शिकायत पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पैसे व जेवर लगभग पांच माह पहले दिए थे। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बलबीर दत्त एसआइ, जांच अधिकारी, थाना केयूके।

chat bot
आपका साथी