ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने थाने के बाहर खड़ी पीसीआर में मारी टक्कर, केस दर्ज

इस्माईलाबाद थाना पुलिस के अंतर्गत एक ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने पीसीआर को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:15 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:15 AM (IST)
ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने थाने के बाहर खड़ी पीसीआर में मारी टक्कर, केस दर्ज
ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने थाने के बाहर खड़ी पीसीआर में मारी टक्कर, केस दर्ज

संवाद सहयोगी, इस्माईलाबाद : इस्माईलाबाद थाना पुलिस के अंतर्गत एक ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने पीसीआर को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोपित ने टोकने पर सरकारी ड्यूटी में बाधा डाली और बाद में फरार हो गया। थाना पुलिस ने मुख्य सिपाही कमलजीत सिंह की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

इस्माईलाबाद थाना पुलिस के मुख्य सिपाही कमलजीत सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि वह एसआइ महेंद्र सिंह के साथ पीसीआर-12 पर ड्यूटी पर तैनात था। उन्होंने मोटर व्हीकल एक्ट व मास्क के चालान किए थे। सायं वह चालान देने के लिए थाने में गया था। उसने सरकारी पीसीआर 12 को थाने के मुख्य द्वार के बाहर साइड में खड़ा किया था। वह और एसआइ महेंद्र थाने की ओर जाने लगे तो उसी समय एक ट्रैक्टर-ट्राली चालक लापरवाही से ट्रैक्टर-ट्राली चलाते हुए थाने के बाहर लगे बोर्ड में मारी। टक्कर मारकर तोड़ते हुए उसने वन विभाग के लगे पेड़ को तोड़ते हुए पीसीआर को टक्कर मारी। जिससे पीसीआर क्षतिग्रस्त हो गई। शिकायतकर्ता ने बड़ी मुश्किल से जान बचाई। आरोपित पीसीआर को क्षतिग्रस्त कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी