बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पर जानलेवा हमला करने के आरोपित पर हत्या के प्रयास का केस

जागरण संवाददाता कुरुक्षेत्र थाना शहर पुलिस ने जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2021 06:58 AM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2021 06:58 AM (IST)
बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पर जानलेवा हमला करने के आरोपित पर हत्या के प्रयास का केस
बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पर जानलेवा हमला करने के आरोपित पर हत्या के प्रयास का केस

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : थाना शहर पुलिस ने जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर पर जानलेवा हमला करने के आरोपित के खिलाफ ने हत्या के प्रयास व गंभीर चोट पहुंचाने की धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपित को शुक्रवार को अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जिला बार एसोसिएशन ने घटना की निदा की और बार में सुरक्षा के लिए सुझाव दिए। वहीं क्षत्रिय सभा ने हमले के पीछे सदस्यों का हाथ होने के आरोपों को निराधार बताया है।

इंद्रा कालोनी निवासी महेंद्र सिंह तंवर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह वीरवार दोपहर को अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ चैंबर के सामने पार्क में बैठे थे। उसी समय गांव अजराना कलां निवासी जसमेर सिंह पीछे से गंडासी लेकर आया और जान से मारने की नीयत से उस पर गंडासी से वार किया, जो उसके सिर पर न लग कर बाईं टांग पर लगा। उसने दोबारा वार किया जिससे वह संभल गए, जिसका शोर सुनकर काफी लोग इक्टठा हो गए। उनके अन्य साथी अधिवक्ताओं ने गंडासी सहित उसे काबू किया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि क्षत्रिय महासभा के संबंध में हाईकोर्ट में पहले से केस चल रहा है। क्षत्रिय सभा ने की घटना की निदा

क्षत्रिय सभा की बैठक शुक्रवार को महाराणा प्रताप भवन में प्रधान राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में की। बैठक में महेंद्र सिंह तंवर पर जानलेवा हमले की निदा की और पुलिस से आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। महेंद्र सिंह तंवर व उनके बेटे राहुल तंवर के हमले के पीछे क्षत्रिय सभा के सदस्यों पर लगाए आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने साफ किया कि क्षत्रिय सभा के किसी भी सदस्य का इस घटना से कोई सरोकार नहीं है। यह झगड़ा उनका आपसी रंजिश का है। बार एसोसिएशन ने बैठक कर सुरक्षा पर लिए सुझाव

जिला बार एसोसिएशन के प्रधान गुरतेज सिंह सेखों की अध्यक्षता में बार सदस्यों की बैठक में सबसे पहले हमले की निदा की। सदस्यों से सुरक्षा के लिए सुझाव लिए गए। प्रधान गुरतेज सिंह सेखों ने बताया कि बार में प्रवेश के लिए दोनों गेटों और लघु सचिवालय की तरफ गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया। उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायाधीश व एसपी का इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने पर आभार जताया।

chat bot
आपका साथी