सीसीटीवी फुटेज से खुला चोरी करने का राज

कुरुक्षेत्र । पुलिस की अपराध शाखा एक ने भैंस चोरी के एक आरोपित को काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 07:05 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 07:05 AM (IST)
सीसीटीवी फुटेज से खुला चोरी करने का राज
सीसीटीवी फुटेज से खुला चोरी करने का राज

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : पुलिस की अपराध शाखा एक ने भैंस चोरी के एक आरोपित को काबू किया है। आरोपित के कब्जे से पांच भैंस, दो कटड़ी व एक कटड़ा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

एसपी राजेश दुग्गल ने बताया कि गांव खेड़ी ब्राह्मणा निवासी पंजाब सिंह ने 19 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि वह भैंसों को चराने के लिए गया था। शाम के समय वह नई सब्जी मंडी के पास था। वहां से एक भैंस कहीं चली गई। वह उसको तलाश करने लगा। पीछे से उसकी पांच भैंस, दो कटड़ी व एक कटड़ा चोरी हो गया। उसने इसकी शिकायत कृष्णा गेट थाना पुलिस को दी। पुलिस की अपराध शाखा एक प्रभारी प्रतीक कुमार के नेतृत्व में एएसआइ प्रेम चंद की टीम ने सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। सीसीटीवी कैमरों की सहायता से भैंस गांव बयाना तक एक व्यक्ति पैदल लेकर कर जाते दिखाई दिया। उसके बाद उनके साथ दो अन्य साथी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर उनको मिल गए और आठों पशुओं को ट्राली में लोड कर उत्तर प्रदेश की तरफ ले गए। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नई अनाज मंडी के पास से भैंसे चोरी करने का आरोपित उत्तर प्रदेश के शामली के गांव कुकरेहडी निवासी सफरात इस समय उमरी चौक पर है। पुलिस ने आरोपित को काबू किया। पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि उसने दो भैंस शामली के गांव बराला, दो भैंस व एक कटड़ा सहारनपुर के गांव खानपुर तथा एक भैंस दो कटड़ी सहारनपुर के गांव मैनपुरा में बेची थी। आरोपित ने पांचों भैंसें, एक कटड़ी व एक कटड़ा बरामद कराया। वहीं ट्रैक्टर-ट्राली सहारनपुर के गांव दौलतपुर से बरामद कराई हैं।

chat bot
आपका साथी