नर नारायण सेवा समिति का वार्षिक कार्यक्रम चार को

नर नारायण सेवा समिति के 11 वर्ष पूरे होने पर समिति का वार्षिक कार्यक्रम चार दिसंबर को लाडवा रोड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में किया जाएगा। यह जानकारी समिति के संस्थापक मुनीश भाटिया ने दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 04:56 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 04:56 PM (IST)
नर नारायण सेवा समिति का वार्षिक कार्यक्रम चार को
नर नारायण सेवा समिति का वार्षिक कार्यक्रम चार को

फोटो-4

संसू, शाहाबाद मारकंडा : नर नारायण सेवा समिति के 11 वर्ष पूरे होने पर समिति का वार्षिक कार्यक्रम चार दिसंबर को लाडवा रोड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में किया जाएगा। यह जानकारी समिति के संस्थापक मुनीश भाटिया ने दी। उन्होंने बताया कि चार दिसंबर को अखंड रामायण पाठ शुरू की जाएगी। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि राजेश चावला प राज सतीजा होंगे। प्रधान राकेश मुल्तानी ने बताया कि शाम में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। जिसकी शुरूआत मुख्यातिथि पूर्व नपा प्रधान हरीश कवातरा, पवन गर्ग, मलिक विजय आनंद करेंगे। पांच दिसम्बर को अखंड रामायण पाठ का समापन होगा। पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधारोपण आवश्यक : प्रेम हिगाखेड़ी

फोटो-5

संसू, शाहाबाद मारकंडा : कांग्रेस नेता प्रेम हिगाखेड़ी ने मंगलवार को हलके के विभिन्न गांवों में पौधारोपण किया। उन्होंने गांव त्यौड़ा, त्यौड़ी, मच्छरौली, बड़ाम, छपरा, अटवान, हिगाखेड़ी व धंतौड़ी में पौधारोपण कर ग्रामीणों को भी आगे आने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि पौधों के बिना जीवन असंभव है। इसीलिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधों की जरूरत का कोरोना काल में आक्सीजन की कमी होने पर पता चला है। हमें अपने जीवन में कम से कम एक पौधा लगाकर उसका पालन करना चाहिए। इस मौके पर कुलदीप कुमार, संजीत, बक्शीश सिंह, रणजीत त्यौड़ी, बलविद्र सिंह, राजेश, नरेश, ओमप्रकाश, भूषण शर्मा, जनकराज, कुलदीप सिंह, नैब सिंह व राजकुमार मौजूद रहे। शोक समाचार

हरियाणा उर्दू अकादमी के पूर्व निदेशक डा. देसराज सपड़ा का निधन

संसू, शाहाबाद मारकंडा : हरियाणा उर्दू अकादमी के पूर्व निदेशक डा. देसराज सपड़ा का मंगलवार को निधन हो गया। उन्होंने सेवानिवृत के बाद भी पत्रकारिता करते हुए समाज को नई राह दिखाई। डा. देसराज सपड़ा के निधन पर विधायक रामकरण काला, पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी, नपा पूर्व प्रधान बलदेव राज चावला, नपा पूर्व प्रधान हरीश कवातरा, विष्णु भगवान गुप्ता, संदीप गर्ग, पं. टेकचंद शर्मा, जगबीर मोहड़ी, कर्ण प्रताप सिंह, अमित सिघल, दीपक सिघल, पीयूष राव, वीरेंद्र कुमार बिदा, जगदेव सिंह गाबा, सतीश टुटेजा, मिहा सिंह रंगा, डा. आरएस घुम्मन, ऋषि चावला, ललित भार्गव, आशुतोष गर्ग सहित नगर की विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया। विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में व्याख्यान आयोजित

फोटो-7

संसू, शाहाबाद मारकंडा : आर्य कन्या महाविद्यालय की एनएसएस इकाई और महिला प्रकोष्ठ ने विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को व्याख्यान किया गया। एड्स काउंसलर वरुण कौशिक मुख्यातिथि रहे।

उन्होंने छात्राओं को एड्स के कारणों, बचाव व सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एड्स विश्व के लिए चिता का विषय बनी हुई है। युवा वर्ग इससे ज्यादा प्रभावित होता है। इसलिए युवाओं को विशेष तौर पर सावधान होना होगा। कार्यक्रम में पहुंचने पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सुनीता पाहवा ने पौधा भेंटकर मुख्यातिथि वरुण कौशिक का स्वागत किया। मंच का संचालन डा. मुमताज ने किया। इस मौके पर डा. सिमरजीत कौर, डा. ज्योति शर्मा, डा. हेमा सुखीजा व दीपा मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी