जन्म से ही टेढ़े थे दोनों पांव, सात महीने के धीरज को आदेश का तोहफा

आदेश मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मोहड़ी में पटियाला से इलाज के लिए आए सात महीने के धीरज को डॉक्टर द्वारा एक तोहफा दिया गया है। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमित ने बताया कि करीब दो महीने पहले पटियाला निवासी बल¨वद्र ¨सह आदेश अस्पताल में अपने पांच महीने के बच्चे को लेकर आए थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 06:11 AM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 06:11 AM (IST)
जन्म से ही टेढ़े थे दोनों पांव, सात महीने के धीरज को आदेश का तोहफा
जन्म से ही टेढ़े थे दोनों पांव, सात महीने के धीरज को आदेश का तोहफा

संवाद सहयोगी, शाहाबाद : आदेश मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मोहड़ी में पटियाला से इलाज के लिए आए सात महीने के धीरज को डॉक्टर द्वारा एक तोहफा दिया गया है। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमित ने बताया कि करीब दो महीने पहले पटियाला निवासी बल¨वद्र ¨सह आदेश अस्पताल में अपने पांच महीने के बच्चे को लेकर आए थे। जिसके दोनों पांव जन्म से ही टेढ़े थे। तब डॉ. सुमित और टीम ने धीरज के सभी टेस्ट के बाद इलाज शुरू किया और करीब दो महीने के इलाज के बाद धीरज के पांव सीधे हुए। डॉ. सुमित के मुताबिक अगर किसी बच्चे को जन्म से ही शरीर के किसी भी अंग में कोई दिक्कत है तो परिवार बच्चे को एक बार जरूर डॉक्टर को दिखाएं। उनके मुताबिक उम्र के हिसाब से सीमित समय में इलाज संभव है। डॉ. सुमित ने कहा कि धीरज का इलाज तब संभव हुआ जब उसके पिता बलबीर ने इलाज में बखूबी साथ दिया। जानकारी में डॉ. सुमित ने बताया कि दिसंबर 2018 में शुरू हुआ धीरज का इलाज हर हफ्ते चला। दोनों पांव में हर हफ्ते नया प्लास्टर लगाया जाता था। जनवरी में इलाज का फायदा धीरज को मिलना आरंभ हुआ था और अब धीरज बिल्कुल स्वस्थ है जो अब समय रहते ही खड़ा रहना और चलना शुरू करेगा।

chat bot
आपका साथी