किसानों को मल्टीनेशनल कंपनियों के हवाले करने वाले केंद्र सरकार के अध्यादेश का भाकियू कड़ा विरोध करेगी : रतन मान

बाबैन । भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रतन सिंह मान ने केंद्र सरकार से डीजल व पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को तुरंत वापिस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि डीजल व पेट्रोल की बढ़ी कीमतों से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान होगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 08:00 AM (IST)
किसानों को मल्टीनेशनल कंपनियों के हवाले करने वाले केंद्र सरकार के अध्यादेश का भाकियू कड़ा विरोध करेगी : रतन मान
किसानों को मल्टीनेशनल कंपनियों के हवाले करने वाले केंद्र सरकार के अध्यादेश का भाकियू कड़ा विरोध करेगी : रतन मान

संवाद सहयोगी, बाबैन : भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रतन सिंह मान ने केंद्र सरकार से डीजल व पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को तुरंत वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि डीजल व पेट्रोल की बढ़ी कीमतों से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान होगा। उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से फसलों की एमएसपी व मंडीकरण को खत्म करने के प्रयासों की कड़ी निदा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जिस प्रकार किसानों को मल्टीनेशनल कंपनियों के हवाले करने के लिए जो अध्यादेश लाने जा रही उसका कड़ा विरोध किया जाएगा। रतन सिंह मान रविवार को किसान रेस्ट हाउस बाबैन में ब्लॉक स्तरीय किसान पंचायत को संबोधित कर रहे थे।

रतन सिंह मान ने कहा कि भाकियू राष्ट्रीय स्तर पर केंद्र सरकार के किसान विरोधी फैसलों का कड़ा विरोध करेगी और किसानों के हितों से किसी प्रकार का खिलवाड़ नहीं करने देगी। उन्होंने धान के सीजन में किसानों को दिन में 12 से 16 घंटे बिजली देने की भी मांग की, ताकि किसान समय पर धान की रोपाई कर सके। उन्होंने किसानों की मक्का व सुरजमुखी की फसल को सरकारी दरों पर खरीद करने की मांग करते हुए कहा कि यदि सरकार ने इन फसलों को सरकारी दरों पर नहीं खरीदा तो किसान तबाह हो जाएगा। इस मौके पर जसवीर सिंह बुहावी को भाकियू की युवा इकाई बाबैन का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त करने की भी घोषणा की। इस अवर पर ब्लॉक प्रधान जयपाल गुहण, धर्मवीर बपदा, मदन बपदा, रमेश बेरथला, जयपाल बेरथली, अमर सिंह टाटकी, पाला राम, रामधारी, वारिस बुहावी मौजूद रहे।

भाकियू के नाम पर चंदा लेने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई

भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रत्तन सिंह मान ने भाकियू के नाम पर चंदा उगाही करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि भाकियू के नाम पर चंदा लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग भाकियू के नाम पर लोगों से चंदा लेते है वे किसानों के कभी भी हितैषी नहीं हो सकते हे। उन्होंने लोगों से अपील कि जो लोग भाकियू के नाम पर चंदा उगाही करने आते है। ऐसे लोगों को पकड़ कर उसकी सूचना उन्हें दे। ताकि ऐसे लोगों को जेल में भेजने का काम किया जा सके। वहीं लोगों से भाकियू के नाम पर किसी को भी चंदा न देने की अपील की।

chat bot
आपका साथी