भाकियू मान गुट ने एसडीएम ने की धान की सरकारी खरीद शुरू करने की मांग

संवाद सहयोगी लाडवा भारतीय किसान यूनियन (रतनमान ग्रुप) ने मंगलवार को लाडवा के एसडीएम अनिल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 06:25 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 06:25 AM (IST)
भाकियू मान गुट ने एसडीएम ने की धान की सरकारी खरीद शुरू करने की मांग
भाकियू मान गुट ने एसडीएम ने की धान की सरकारी खरीद शुरू करने की मांग

संवाद सहयोगी, लाडवा : भारतीय किसान यूनियन (रतनमान ग्रुप) ने मंगलवार को लाडवा के एसडीएम अनिल यादव से मुलाकात कर धान की सरकारी खरीद शुरू करने की मांग की। भाकियू ने चेतावनी दी कि यदि धान की खरीद शुरू नहीं की गई तो भाकियू किसानों के साथ मिलकर सड़क जाम करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी। एसडीएम अनिल यादव ने भाकियू को आश्वासन दिया कि जल्द ही धान की खरीद शुरू हो जाएगी। सरकार की उच्चाधिकारियों से बातचीत चल रही है।

जिला उपाध्यक्ष धर्मबीर नेहरा ने कहा कि प्रशासन धान की सरकारी खरीद शुरू कराए। आढ़ती व राइस मिलर्स अपनी मांगों को लेकर किसानों को इस्तेमाल कर रहे हैं। धान का सीजन शुरू होते ही वे अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले जाते है। 30 सितंबर तक सरकारी खरीद शुरू नहीं की तो भाकियू सड़क जाम करने से पीछे नहीं हटेगी। इस मौके पर भाकियू के जिला प्रधान बलजीत सिंह जैनपुर, धर्मबीर नेहरा, जसबीर सिंह, मदन पाल बपदा, राजपाल बपदा, माम चंद बपदी, रामधारी डूडा पव राजेश खाकट मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी