गोलियों से गूंजी सरस्वती नगरी, डेढ़ घंटे में जानलेवा हमले की दो वारदात

सरस्वती नगरी पिहोवा सोमवार को गोली चलाने की दो वारदातों में दहल उठी। सुबह के वक्त डेढ़ घंटे में एक के बाद एक दो वारदातों ने पुलिस सुरक्षा के दावों की भी पोल दी। बदमाशों ने सुबह छह बजे चुनिया फार्म के सरंपच मनजीत सिंह को हमलावरों ने निशाना बनाने के लिए उनके घर के बाहर से गोलियां चलाई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 07:45 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 07:45 AM (IST)
गोलियों से गूंजी सरस्वती नगरी, डेढ़ घंटे में जानलेवा हमले की दो वारदात
गोलियों से गूंजी सरस्वती नगरी, डेढ़ घंटे में जानलेवा हमले की दो वारदात

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : सरस्वती नगरी पिहोवा सोमवार को गोली चलाने की दो वारदातों में दहल उठी। सुबह के वक्त डेढ़ घंटे में एक के बाद एक दो वारदातों ने पुलिस सुरक्षा के दावों की भी पोल दी। बदमाशों ने सुबह छह बजे चुनिया फार्म के सरंपच मनजीत सिंह को हमलावरों ने निशाना बनाने के लिए उनके घर के बाहर से गोलियां चलाई। इसके बाद सुबह साढ़े सात बजे अंबाला-हिसार हाईवे पर गांव बेगपुर के समीप पूर्व मंत्री के बेटे एवं किसान नेता जसतेज सिंह की कार पर गोलियां दागी दी। गनीमत रही कि दोनों ही मामलों में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। ऐसे दहली नगरी

सरपंच के घर के बाहर फायर

चुनिया फार्म के सरपंच मनजीत सिंह सुबह छह बजे अपने घर पर ही मौजूद थे। अचानक उनके घर के बाहर सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी आकर रूकी और देखते ही देखते उनके मकान के बाहर गोलियां चलानी शुरू कर दी। उन्होंने भी जवाब में अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिग की। गोलियां की आवाज से ग्रामीण भी सहम गए। इससे पहले की ग्रामीण कुछ समझ पाते हमलावर मौके से फरार हो गए। हमले के पीछे सरपंच मनजीत सिंह ने प्लाट की रंजिश को लेकर हमले के आरोप लगाए है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डेढ़ घंटे के बाद 16 किलोमीटर दूर पूर्व मंत्री के पुत्र पर चलाई गोली

मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश बदमाशों ने चुनिया फार्म से 16 किलोमीटर दूर अंबाला-हिसार हाईवे पर गांव बेगपुर के समीप पूर्व मंत्री जसविद्र सिंह संधू के पुत्र एवं भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के प्रदेश महासचिव जसतेज संधू की कार पर गोलियां दागी। वारदात उस समय हुई जब जसतेज सिंह सुबह साढ़े सात बजे अपने गांव गुमथलागढू से कार में सवार होकर थाना टोल प्लाजा पर जा रहे थे। जब वे गांव बेगपुर बस अड्डे के पास पहुंचे तो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उनकी गाड़ी पर गोली चला दी। गोली गाड़ी के सामने के शीशे से पार होकर निकल गई, जिसके बाद उन्होंने गाड़ी रफ्तार बढ़ा दी। जसतेज संधू बाल-बाल बच गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पिहोवा वासियों ने की हमले की निदा पिहोवा बार एसोसिएशन के प्रधान अशोक ठुकराल, वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल बागड़ी, अधिवक्ता मोहित शर्मा व विक्रम भारद्वाज ने पूर्व मंत्री जसतेज व चुनिया फार्म के सरपंच मनजीत सिंह पर गोलियां चलाने के मामलों की निदा की। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन इन मामलों में तुरंत कार्रवाई कर आरोपितों को गिरफ्तार करे, ताकि लोगों के मन में किसी तरह का भय पैदा न हो।

chat bot
आपका साथी