भाकियू और ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

केयूके थाना पुलिस के अंतर्गत बारना गांव में 25 अक्टूबर को बिजली निगम व ग्रामीणों के बीच हुए झगड़े के मामले में भाकियू व ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया। भाकियू का आरोप था कि प्रदेश सरकार की शह में गांव में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम ने ग्रामीणों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 05:31 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 05:31 PM (IST)
भाकियू और ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव
भाकियू और ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

फोटो संख्या: 07 व 09 -25 अक्टूबर को बिजली निगम ने की थी गांव में छापेमारी

- ग्रामीणों ने बिजली निगम के एसडीओ व लाइनमैन को बनाया था बंधक

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : केयूके थाना पुलिस के अंतर्गत बारना गांव में 25 अक्टूबर को बिजली निगम व ग्रामीणों के बीच हुए झगड़े के मामले में भाकियू व ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया। भाकियू का आरोप था कि प्रदेश सरकार की शह में गांव में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम ने ग्रामीणों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए हैं। भाकियू व ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक थाने से कुछ दूरी पर सड़क के बीचोबीच बैठकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता भी पहुंचे। भाकियू ने चेतावनी दी है कि अगर ग्रामीणों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है तो भाकियू बड़ा आंदोलन चलाएगी।

बता दें कि 25 अक्टूबर को बारना में बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली निगम की टीम को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था। ग्रामीणें ने सब डिविजन नंबर एक के उपमंडल अधिकारी जय गोपाल को पकड़ कर बिजली के पोल से बांध दिया था। ग्रामीणों के हमले में उपमंडल अधिकारी जयगोपाल व लाइनमैन चमेला राम को गंभीर चोटें आई हैं। उपमंडल अधिकारी जयगोपाल की शिकायत पर ग्रामीणों के खिलाफ थाना केयूके आदर्श में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किय था। वहीं इस मामले को लेकर बारना के लोगों ने बिजली निगम पर आरोप लगाया था कि उन्होंने महिलाओं के साथ दु‌र्व्यवहार किया था और ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ज्योतिसर पुलिस चौकी में शिकायत भी दी थी।

सरकार की शह निगम ने की कार्रवाई

भाकियू (अ) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलविद्र बाजवा ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की शह पर बिजली निगम ने कार्रवाई की। कार्रवाई भी उस समय की गई जब घरों में महिलाएं अकेली थी और वे सुबह का काम निपटा रही थी। भाकियू अपनी मांगों के लेकर आंदोलन चला रही है। जिसके चलते भाकियू नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं। इसे सहन नहीं किया जाएगा। अगर ग्रामीणों पर दर्ज केस वापस नहीं हुए तो वे आंदोलन को तेज करेंगे।

पुलिस ने झूठे मुकदमे दर्ज किए

भाकियू (अ) के जिलाध्यक्ष संजू नंबरदार किरमच ने कहा कि बिजली कर्मचारियों के दबाव पुलिस ने किसानों पर झूठे मुकदम दर्ज किए हैं। अब बिजली कर्मचारी पुलिस पर दबाव बना उन्हें गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं, जबकि संयुक्त किसान मोर्चा का एलान था की बिजली कर्मचारियों को गांव में घुसने नहीं देना है।

बिजली कर्मियों के खिलाफ करेंगे आंदोलन

भारतीय किसान यूनीयन ( टिकेत ) के •ालिा अध्यक्ष अक्षय हथीरा ने कहा कि अगर प्रशासन ने किसानों के खिलाफ अगर मुकदमे वापिस नहीं होते तो धर्मनगरी में बिजली कर्मचारियों के खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा। इस मौके पर जय भगवान काला, संजीव आलमपुर, इश्वर कपूर, बारना के पूर्व सरपंच टेक चंद, पिडारसी के पूर्व सरपंच रणधीर सिंह सहित महिलाएं मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी