पशुपालन में अधिक लाभ के लिए बेहतर रखरखाव जरूरी : सिंह

फोटो- 3 - गांव हमीदपुर में दो दिवसीय पशुपालक शिविर का हुआ शुभारंभ संवाद सूत्र बाबैन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 05:47 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 05:47 AM (IST)
पशुपालन में अधिक लाभ के लिए बेहतर रखरखाव जरूरी : सिंह
पशुपालन में अधिक लाभ के लिए बेहतर रखरखाव जरूरी : सिंह

फोटो- 3

- गांव हमीदपुर में दो दिवसीय पशुपालक शिविर का हुआ शुभारंभ

संवाद सूत्र, बाबैन : बाबैन खंड के गांव हमीदपुर के पशु अस्पताल में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजित किया गया। शिविर में मुख्यातिथि पशुपालन विभाग के उप-निदेशक डा. जसबीर सिंह पंवार रहे। शिविर की अध्यक्षता डा. कृष्ण लाल दहिया ने की। शिविर में गांव के दर्जनों पशुपालकों ने भाग लिया।

उप-निदेशक डा. जसबीर सिंह ने पशुओं के बेहतर रख-रखाव के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी। शिविर में पालकों ने मौसम के अनुसार पशुओं के रख-रखाव, समय पर पशुओं का गर्भधारण नहीं करना व बार-बार गाभिन होने व दुधारू पशुओं के लिए उचित खुराक सहित कई जानकारी दी गई। उन्होंने पालकों को पोल्ट्री फार्मिंग, पिगरी फार्मिंग, सिप व गोट फार्मिंग के लिए प्रेरित किया, ताकि पशुपालन में अच्छा लाभ प्राप्त किया जा सके। वहीं नस्ल के पशु पालने की भी सीख दी गई। डा. केएल दहिया ने दुधारू पशुओं को ओक्सीटासीन नामक इंजेक्शन नहीं लगाने की सलाह दी। जिससे जिससे पशुओं के हारमोन प्रभावित हो जाते है। इंजेक्शन का असर दूध में भी आता है, जिसके सेवन से मानव शरीर भी पूरी तरह प्रभावित होता है। जिससे मनुष्य कई बीमारियों का शिकार बनते हैं। इस मौके पर डा. वीबी अरोड़ा, डा. रोहतास सैनी, डा. रोहित सिंह कलसी, डा. एसएम ढांडा व डा. विकास मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी