नवजात बेटियों के अभिभावकों को वितरित की बेबी केयर किट

रोटरी-रोट्रेक्ट क्लब की ओर से बेबी केयर किट वितरित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 07:07 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 07:07 AM (IST)
नवजात बेटियों के अभिभावकों को वितरित की बेबी केयर किट
नवजात बेटियों के अभिभावकों को वितरित की बेबी केयर किट

संवाद सहयोगी, लाडवा : रोटरी-रोट्रेक्ट क्लब की ओर से बेबी केयर किट वितरित की गई। रोटरी क्लब के सचिव डा. अमृतपाल गर्ग ने बताया कि नवरात्र के दौरान व दुर्गा अष्टमी के अवसर पर लाडवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व कुरुक्षेत्र के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में जिन कन्याओं ने जन्म लिया उन्हें क्लब की तरफ से किट भेंट की गई। रोटरी प्रधान अश्वनी जैन ने कहा कि नवरात्र के दौरान हम देवी पूजन करते हैं और घर में देवी की जोत जलाते हैं, लेकिन कहीं न कहीं आज भी कन्याओं को उपेक्षित समझा जाता है। हालांकि वर्तमान में युवाओं के अधिकतर शिक्षित होने की वजह से इस सोच में पूर्व की अपेक्षा काफी अंतर आया है, लेकिन सोच में अभी और सुधार लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यदि समाज में हम कन्या को उसका उचित स्थान देते हैं तभी वास्तविक दुर्गा अष्टमी का आयोजन हो सकेगा। रोटरी प्रधान कुलदीप चोपड़ा, डा. शैलेंद्र शैली, रोट्रेक्ट प्रधान सुमित गोयल, दीपक चोपड़ा, शुभम गोयल, रुपिद्र ठाकुर, रणवीर सिंह व डा. नीरज मित्तल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी