भुगतान और उठान में देरी से आढ़ती और किसान परेशान

धान खरीद के बाद भुगतान और उठान में देरी से किसान और आढ़ती परेशानी झेल रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 11:36 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 05:12 AM (IST)
भुगतान और उठान में देरी से आढ़ती और किसान परेशान
भुगतान और उठान में देरी से आढ़ती और किसान परेशान

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : धान खरीद के बाद भुगतान और उठान में देरी से किसान और आढ़ती परेशानी झेल रहे हैं। ऐसे में किसान आढ़ती के चक्कर लगा रहा है तो आढ़ती सरकार की ओर देख रहे हैं। इतना ही नहीं 27 सितंबर से खरीद शुरू होने के बाद भी अभी तक अनाज मंडियों में किसानों को धान डालने के लिए जगह नहीं मिल पा रही है। अनाज मंडियां धान के कट्टों से अटी पड़ी हैं। हालांकि अब तक खरीदे 6.75 लाख मीट्रिक टन में से 5.02 लाख मीट्रिक टन धान उठान का दावा किया जा रहा है। खरीद शुरू होने के बाद अब आढ़तियों के सामने उठान और भुगतान ही सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है।

हरियाणा राज्य अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के जिला प्रधान बनारसी दास ने कहा कि आढ़तियों ने खरीद शुरू

होने से पहले ही सरकार को इस सिस्टम की खामियों से अवगत करवा दिया था। इसके बावजूद अधिकारी सही समय पर इन्हें दुरुस्त नहीं कर पाए। अब यही खामियों उनके लिए आफत बनी हुई हैं। एसोसिएशन के जिला सचिव हरविद्र बंसल ने कहा कि खरीद शुरू होने पर देरी के चलते और उसके बाद उठान न होने पर शुक्रवार तक भी अनाज मंडियां धान से अंटी पड़ी है। भुगतान न होने से आढ़ती और किसान परेशानी झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनाज मंडियों से बाहर डाली गई धान के उठान का काम किया जा रहा है, जबकि इससे पहले खरीदी गई धान के कट्टे अनाज मंडियों में पड़े हैं।

-----

मुख्यालय में भेजे 109 करोड़ 28 लाख रुपये के बिल

डीसी शरणदीप कौर बराड़ ने बताया कि धान की 109 करोड़ 28 लाख 823 रुपये की राशि शीघ्र ही कुरुक्षेत्र, शाहबाद, पिहोवा, बाबैन लाडवा के व्यापारियों के खातों में जमा होगी। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक की ओर से 1.60 लाख क्विंटल धान की 109 करोड़ 28 लाख 823 रुपये की राशि को अप्रूव कर मुख्यालय भेजा है। यह राशि सीधा आढ़तियों के खातों में भेजी जाएगी।

----

इन मंडियों में पहुंचेगी राशि

थानेसर की नई अनाज मंडी के लिए 62 लाख 21 हजार 196, शाहाबाद अनाज मंडी के लिए 11 करोड़ 60 लाख 44 हजार 32 रुपये , झांसा व ठोल मंडी के लिए एक करोड़ 13 लाख 94 हजार 552 रुपये की राशि के बिल अप्रूव कर भेजे गए हैं। इसी तरह पिपली मंडी के लिए चार करोड़ दो लाख 10 हजार 860, बाबैन मंडी के लिए दो करोड़ 52 लाख 99 हजार 663, लाडवा मंडी के लिए 10 करोड़ 17 लाख 15 हजार 528 की राशि सहित 30 करोड़ आठ लाख 85 हजार 831 रुपये की राशि के बिल अप्रूव कर भेजे गए हैं।

----

chat bot
आपका साथी