अनाज मंडियों में तेज हुई आवक, 41670 क्विटल की अब तक खरीद

गेहूं की सरकारी खरीद के सातवें दिन अनाज मंडियों में आवक तेज हो गई है। गेहूं की फसल भी पककर तैयार होने पर बुधवार को जिला भर की अनाज मंडियों में एक लाख क्विंटल से भी अधिक गेहूं पहुंची है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 06:37 AM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 06:37 AM (IST)
अनाज मंडियों में तेज हुई आवक, 41670 क्विटल की अब तक खरीद
अनाज मंडियों में तेज हुई आवक, 41670 क्विटल की अब तक खरीद

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : गेहूं की सरकारी खरीद के सातवें दिन अनाज मंडियों में आवक तेज हो गई है। गेहूं की फसल भी पककर तैयार होने पर बुधवार को जिला भर की अनाज मंडियों में एक लाख क्विंटल से भी अधिक गेहूं पहुंची है। ऐसे में खरीद एजेंसियों ने अब तक 41,670 क्विंटल गेहूं की खरीद का कार्य पूरा कर लिया है। एक दिन पहले ही मौसम के करवट लेने पर बुधवार को किसान जल्द से जल्द अपनी फसल की कटाई करवाकर अनाज मंडियों में पहुंचाने की जद्दोजहद करते दिखे। अनाज मंडियों में भी गेहूं की ढेरियों के पास तिरपाल रखी दिखी, ताकि मौसम बदलने पर तुरंत गेहूं का ढका जा सके। मंडी में उठान भी किया जाएगा तेज

डीसी शरणदीप कौर बराड़ ने बताया कि अब तक खरीद एजेंसियां की ओर से जिला भर से 41 हजार 670 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई है। इसमें से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से 26030 क्विंटल व हैफेड की ओर से 15640 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई है। इनमें से शाहबाद मंडी में 15300 क्विंटल, लाडवा मंडी में 9560 क्विंटल, पिपली मंडी में 2900 क्विंटल, पिहोवा मंडी में 1860 क्विंटल, बाबैन मंडी में 4940 क्विंटल, गुमथला गढु मंडी में 2450 क्विंटल, इस्माईलाबाद मंडी में 640 क्विंटल, ठोल मंडी में 670 क्विंटल और थानेसर मंडी में 3350 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई है। सभी खरीद केंद्रों पर गेहूं खरीद का कार्य सुचारू चल रहा है। एसडीएम को जारी किए निर्देश

डीसी ने सभी एसडीएम को निर्देश जारी किए हैं कि वह संबंधित खरीद केंद्रों पर नजर रखें, ताकि किसानों को कोई समस्या न आए। उन्होंने कहा कि एजेंसियों की ओर से गेहूं उठान और भंडारण पर ध्यान दिया जा रहा है। अभी तक ही 310 क्विंटल गेहूं का भंडारण भी कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी