ट्यूबवेल से तारें चोरी करने का आरोपित गिरफ्तार

संवाद सहयोगी पिहोवा पिहोवा सदर थाना पुलिस ने खेत से ट्यूबवेल की तार चोरी करने के एक अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 05:31 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 05:31 AM (IST)
ट्यूबवेल से तारें चोरी करने का आरोपित गिरफ्तार
ट्यूबवेल से तारें चोरी करने का आरोपित गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, पिहोवा : पिहोवा सदर थाना पुलिस ने खेत से ट्यूबवेल की तार चोरी करने के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से चोरी की तारें बरामद की हैं। उस को अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

पुलिस प्रवक्ता रोशन लाल ने बताया कि गांव सियाना सैदां निवासी टिडाराम ने एक मार्च को पिहोवा सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह एक मार्च को सुबह अपने खेतों में गया तो उसके ट्यूबवेल की तारें कटी हुई मिली। उसको पता चला है कि रात को उसके अन्य पड़ोसी चरणजीत सिंह व अन्य के ट्यूबवेलों से भी तारें चोरी हुई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच एसआइ हंसराज को सौंपी। वहीं एक मार्च को गांव बाखली निवासी बलकार सिंह ने पिहोवा सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि चोरों ने उसके खेत में लगे ट्यूबवेल से तारें चोरी कर ली। बलकार सिंह ने शिकायत में बताया कि उसको शक है कि बिजली की तारें गांव बाखली निवासी बलविद्र सिंह उर्फ भोलेया ने चोरी की हैं। जांच अधिकारी हंसराज व एसआइ कृष्ण कुमार की टीम ने बलविद्र सिंह उर्फ भोलेया को काबू किया। पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि उसने गांव सियाना सैदां व बाखली के खेतों के टयूबवेलों से बिजली की तारें चोरी की थी। पूछताछ के दौरान आरोपित ने स्वीकार किया कि उसने एक मार्च को गांव सियाना सैदां व बाखली के खेतों में लगे ट्यूबवेलों से तारें चोरी की थी। आरोपित ने चोरी की तारें बरामद कराई हैं।।

chat bot
आपका साथी