जैनपुर में अधिवक्ता व मजदूरों से लूट के मामले में हथियार मुहैया कराने वाला आरोपित गिरफ्तार

संवाद सहयोगी लाडवा पिस्तौल के बल पर अधिवक्ता व मजदूरों से नकदी दो मोबाइल व अन्य सामान छीनने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 08:09 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 08:09 AM (IST)
जैनपुर में अधिवक्ता व मजदूरों से लूट के मामले में हथियार मुहैया कराने वाला आरोपित गिरफ्तार
जैनपुर में अधिवक्ता व मजदूरों से लूट के मामले में हथियार मुहैया कराने वाला आरोपित गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, लाडवा : पिस्तौल के बल पर अधिवक्ता व मजदूरों से नकदी, दो मोबाइल व अन्य सामान छीनने के मामले पुलिस ने आरोपितों को देसी कट्टा उपलब्ध कराने के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

जांच अधिकारी एसआइ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपितों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्हें करनाल के गांव फूंसगढ़ निवासी गुरप्रीत ने देसी कट्टा दिया था। पुलिस ने आरोपितों की शिनाख्त पर गुरप्रीत को गिरफ्तार किया। तीनों को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा। यह है मामला

शनिवार को कस्बे के गांव जैनपुर-जाटान के खेतों में अधिवक्ता रोबिन पंजेटा व मजदूरों से तीन लुटेरों ने देसी कट्टे के बल पर मोबाइल व एक हजार रुपये की नगदी लूट ली थी। तीनों लुटेरे फरार होने लगे तो वे मोटरसाइकिल सहित गिर गए। अधिवक्ता व मजदूरों के शोर मचाने पर पास के खेतों में काम कर रहे किसान की मदद के लिए दौड़े और दो लुटेरों को काबू कर लिया, जबकि उनका साथी फरार होने में कामयाब हो गया था। जैनपुर जाटान निवासी अधिवक्ता रोबिन पंजेटा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपितों की पहचान गांव गादली निवासी आशीष व तरावड़ी निवासी दीपक के रूप में हुई थी, जबकि फरार आरोपित की पहचान गांव गादली निवासी रवि उर्फ रैंचो के रूप हुई। पुलिस ने आरोपित आशीष व दीपक को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस आरोपित रवि की तलाश में जुटी है।

chat bot
आपका साथी