एक प्रत्याशी धोती-कुर्ता तो अन्य राजनीति की पारंपरिक ड्रेस कुर्ते-पायजामे में पहुंचे

जागरण संवाददाता कुरुक्षेत्र आम लोकसभा चुनाव 2019 में नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को दिन भर निर्वाचन कार्यालय में प्रत्याशियों का तांता लगा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 07:38 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 07:38 AM (IST)
एक प्रत्याशी धोती-कुर्ता तो अन्य राजनीति की पारंपरिक ड्रेस कुर्ते-पायजामे में पहुंचे
एक प्रत्याशी धोती-कुर्ता तो अन्य राजनीति की पारंपरिक ड्रेस कुर्ते-पायजामे में पहुंचे

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : आम लोकसभा चुनाव 2019 में नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को दिन भर निर्वाचन कार्यालय में प्रत्याशियों का तांता लगा रहा। नामांकन करने के लिए पहुंचे कई प्रत्याशी पहले मंदिरों में पूजा-अर्चना करके पहुंचे तो कई खास परिधान डालकर नामांकन करने पहुंचे। राजनीतिक पाíटयों से जुड़े ज्यादातर पदाधिकारी राजनीति की पारंपरिक ड्रेस कुर्ता-पायजामा पहनकर अपना नामांकन किया। हालांकि कई आजाद प्रत्याशी पेंट-कमीज पहनकर नामांकन करने पहुंचे। बॉक्स

इनेलो के अर्जुन चौटाला ने खींचा सभी का ध्यान इनेलो के टिकट पर नामांकन भरने आए अर्जुन चौटाला धोती-कुर्ता पहनकर नामांकन करने पहुंचे। एक युवा प्रत्याशी के धोती-कुर्ता पहनकर पहुंचने पर उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। प्रदेश में प्राचीन काल से ही बुजुर्ग लोग धोती-कुर्ता पहनते हैं। पूर्व उपप्रधानमंत्री और अर्जुन चौटाला के परदादा भी धोती-कुर्ता पहना करते थे। उन्होंने अपने दादा की तर्ज पर धोती-कुर्ता और पांव में पंजाबी जूती पहन रखी थी। वह अपना नामांकन करने के लिए इसी खास ड्रेस में पहुंचे। बॉक्स

कांग्रेस और जजपा के प्रत्याशी पायजामे-कुर्ते में पहुंच

इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के निर्मल सिंह और जजपा-आप के प्रत्याशी जयभगवान शर्मा राजनीति की पारंपरिक ड्रेस कुर्ता-पायजामा पहनकर नामांकन करने पहुंचे। कई आजाद प्रत्याशियों सामान्य पेंट-कमीज पहनकर पहुंचे।

chat bot
आपका साथी