ढाई लाख रुपये छीनने के मामले में एक और आरोपित गिरफ्तार

पिहोवा सदर थाना पुलिस ने ढाई लाख रुपये छीनने के मामले में एक और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:10 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:10 PM (IST)
ढाई लाख रुपये छीनने के मामले में एक और आरोपित गिरफ्तार
ढाई लाख रुपये छीनने के मामले में एक और आरोपित गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, पिहोवा : पिहोवा सदर थाना पुलिस ने ढाई लाख रुपये छीनने के मामले में एक और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पटियाला के गांव रुड़की निवासी अमरीक सिंह से वारदात में प्रयोग की मोटरसाइकिल व दो हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। आरोपित को अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

डीएसपी मुख्यालय सुभाष चंद्र ने बताया कि गांव अरुणाय निवासी जसबीर सिंह ने 13 जुलाई को पिहोवा सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 10 जुलाई को उसके पास गांव छोटा गोचरांद रोड निवासी वकील का आया और कहने लगा कि उसे ढाई लाख रुपये दे तो वह उसका कुछ समय में डबल करके दे देगा। वह टैंपों में फ्रूट बेचने का काम करता है। उसने दो अन्य मोटरसाइकिल सवार लड़कों की सहायता से उसके साथ मारपीट की और उके ढाई लाख रुपये छीन कर मौके से फरार हो गए थे। पिहोवा सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआइ रोशनलाल को सौंपी। एसआइ रोशनलाल व मुख्य सिपाही जसबीर सिंह की टीम ने मामले की जांच कर आरोपित पटियाला जिले के गांव रुड़की निवासी ओमप्रकाश उर्फ ओमी को गिरफ्तार किया। आरोपित को अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। आरोपित के कब्जे से 2500 रुपये बरामद हुए थे। पुलिस ने मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए आरोपित गांव रुड़की निवासी अमरीक सिंह उर्फ काला को गिरफ्तार किया। आरोपित के कब्जे से वारदात में प्रयोग की मोटरसाइकिल व दो हजार रुपये बरामद हुए। आरोपित को अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी