आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर यूनियन ने नप चेयरपर्सन को सौंपा ज्ञापन

आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन किया और नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्ष उमा सुधा को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 06:00 AM (IST)
आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर यूनियन ने नप चेयरपर्सन को सौंपा ज्ञापन
आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर यूनियन ने नप चेयरपर्सन को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन किया और नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्ष उमा सुधा को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ताज पार्क में एकत्रित हुई और यूनियन की जिला प्रधान परमजीत कौर व सचिव कलावती की अगुवाई में विधायक सुभाष सुधा के निवास पर पहुंची। विधायक की अनुपस्थिति में यूनियन ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन नप की निवर्तमान अध्यक्ष एवं विधायक की पत्नी उमा सुधा को सौंपा।

यूनियन की जिला सचिव कलावती ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से 2018 में वादा किया था कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व हेल्पर को श्रमिकों दर्जा दिया जाएगा, लेकिन आज तक सरकार ने इसे लागू नहीं किया। यूनियन ने मांग की कि केंद्र सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का वेतन 1500 रुपये व हेल्पर का 750 रुपये बढ़ाए जाने की घोषणा की थी, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से आज तक उन्हें बढ़ाया गया वेतन नहीं दिया गया। सुपरवाइजर के सभी पद वर्कर्स की सीधी भर्ती से भरे जाए, हेल्पर की पदोन्नति को 25 फीसद से बढ़ाकर 50 फीसद तक किया जाए। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्रों का किराया बढ़ाया जाए, शहरी क्षेत्रों में खाना बनाने वाली लेबर का पैसा पिछले दो वर्षो से बकाया है, उसे दिया जाए, स्कूलों की तर्ज पर गर्मियों व सर्दियों की छुट्टियां दी जाएं, वर्ष 2018 में हड़ताल के दौरान वर्कर्स व हेल्पर्स का एक माह का वेतनमान बकाया है, उसे दिया जाए, पैंशन सुविधा दी जाए, मेडिकल अवकाश दिया जाए, एनजीओ का दखल बंद करके सरकार सीधा काम करवाए जाए।

chat bot
आपका साथी