तीनों कृषि कानून किसानों के लिए है फायदेमंद : सांसद नायब

जागरण संवाददाता कुरुक्षेत्र सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की अ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 08:01 AM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 08:01 AM (IST)
तीनों कृषि कानून किसानों के लिए है फायदेमंद : सांसद नायब
तीनों कृषि कानून किसानों के लिए है फायदेमंद : सांसद नायब

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए तीन कृषि कानून बनाए हैं, यह कृषि कानून किसानों के लिए फायदेमंद है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत छह हजार रुपये, पीएम फसल बीमा योजना के जरिए किसानों को जोखिम फ्री करने, कृषि यंत्रों पर भारी सब्सिडी देने, खाद के लिए लगने वाली लाइनों से निजात दिलाकर नीम लेपित यूरिया उपलब्ध करवाने, पीएम सिचाई योजना के तहत ड्रिप और टपका सिचाई के लिए सब्सिडी देने, हर वर्ष एमएसपी बढ़ाकर किसानों को मजबूत करने का काम किया है।

सांसद नायब सिंह सैनी मंगलवार को देर शाम विधायक सुभाष सुधा के आवास पर बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार है, यहीं लोकतंत्र की खूबसूरती है। केंद्र सरकार ने जिस कानून को बनाया है, यह 2001 से बनना शुरू हुआ था, परंतु 19 साल से कोई भी सरकार इस पर लागू करने की हिम्मत नहीं कर सकी। इन बिलों का विरोध केवल ऐसे लोग कर रहे हैं, जिनका कोई औचित्य नहीं है। यह कृषि बिल किसान हितैषी बिल है, कुछ लोग इन बिलों को लेकर राजनीति कर रहे हैं, ऐसे लोगों से सचेत रहने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ऐसे कानून बनाए कि किसान देश की किसी भी मंडी में अपनी फसल बेच सकता है, इन कानूनों के लागू होने से पहले कृषि वैज्ञानिकों द्वारा सेमिनार आयोजित किए गए, रिसर्च की गई और बुद्धिजीवियों की राय ली गई तब जाकर यह कृषि कानून बनाए गए है।

chat bot
आपका साथी