लोकसभा चुनावों को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने में सभी अधिकारियों का सहयोग जरूरी: फुलिया

जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी डॉ.एसएस फुलिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए सभी अधिकारियों के आपसी सहयोग अति आवश्यक है। सभी अधिकारियों को आपस में तालमेल करके चुनावों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करवाना है। इसके लिए सभी अधिकारियों को गहनता से प्रशिक्षण लेना होगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 07:51 AM (IST) Updated:Sat, 27 Apr 2019 06:46 AM (IST)
लोकसभा चुनावों को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने में सभी अधिकारियों का सहयोग जरूरी: फुलिया
लोकसभा चुनावों को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने में सभी अधिकारियों का सहयोग जरूरी: फुलिया

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी डॉ.एसएस फुलिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए सभी अधिकारियों के आपसी सहयोग अति आवश्यक है। सभी अधिकारियों को आपस में तालमेल करके चुनावों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करवाना है। इसके लिए सभी अधिकारियों को गहनता से प्रशिक्षण लेना होगा। वे बृहस्पतिवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर में बोल रहे थे। इससे पहले एसडीएम थानेसर अश्विनी मलिक ने सभी प्रेजाइडिग अधिकारी व चुनाव में डयूटी देने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बारीकी से प्रशिक्षण देकर बताया कि किस प्रकार 12 मई को मतदान से पहले किस प्रकार दस्तावेज और फार्म तैयार करने है और किस प्रकार मशीनों को सील किया जाना है और किस प्रकार मॉक पोल करवाए जाएंगे। उन्होंने मतदान से संबंधित तमाम बारीकियों को सबके सामने रखा और पीठासीन अधिकारियों की शंकाओं को मौके पर ही दूर किया। दूसरी बार प्रशिक्षण चार मई को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम हाल में ही होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एसएस फुलिया ने कहा कि चुनाव के लिए जिला कुरुक्षेत्र में लाडवा, शाहाबाद, थानेसर व पिहोवा में भी पीठासीन अधिकारियों को ट्रेंड करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन चुनावों में पहली बार वीवी पैट मशीन का प्रयोग किया जा रहा है, इसलिए सभी पीठासीन अधिकारी गंभीरता के साथ ईवीएम, वीवी पैट का प्रशिक्षण करें, जो अधिकारी अच्छी तरह से प्रशिक्षण हासिल करेगा, उसे चुनावों के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार सभी अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिग मशीन (ईवीएम) के कंट्रोल यूनिट, वीवी पैट मशीन व बैलेट यूनिट के हर भाग का बारीकी से मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को ईवीएम मशीन का डेमो करके दिखाया जाएगा ताकि सभी अधिकारी स्टैम्प आफ पोलिग स्टेशन, ग्रीन पेपर सील डयूटी नम्बर, स्पेशल टैग ड्यूटी नंबर, स्ट्रिप सील ड ्यूटी नंबर, टैंडरर्ड बैलेट पेपर और प्रेजाइडिग आफिसर डायरी सीरियल नंबर का विशेष ध्यान देना होगा। इन विषयों में जरा सी भी चूक चुनावों के दौरान समस्या पैदा कर सकती है। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं की एक-एक वोट को ईमानदारी के साथ पोल करवाने में अधिकारियों व कर्मचारियों को निष्पक्षता के साथ अपनी ड्यूटी के साथ निर्वाह करना होगा। इस मौके पर एडीसी पार्थ गुप्ता, एसडीएम अश्विनी मलिक, एसडीएम निर्मल नागर, एसडीएम संयम गर्ग, एसडीएम अनिल यादव, डीआरओ डॉ.चांदी राम चौधरी, चुनाव तहसीलदार संदीप कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी