फानों में आग पर सख्त हुआ प्रशासन, ब्लाक स्तर पर किया फ्लाइंग टीमों का गठन

धर्मनगरी के खेतों में खड़े फानों में आग लगाने के मामले बढ़ने पर प्रशासन भी सख्त हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 06:55 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 06:55 AM (IST)
फानों में आग पर सख्त हुआ प्रशासन, ब्लाक स्तर पर किया फ्लाइंग टीमों का गठन
फानों में आग पर सख्त हुआ प्रशासन, ब्लाक स्तर पर किया फ्लाइंग टीमों का गठन

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : धर्मनगरी के खेतों में खड़े फानों में आग लगाने के मामले बढ़ने पर प्रशासन भी सख्त हो गया है। उपायुक्त ने फानों में आग के मामलों पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए ब्लाक स्तर पर फ्लाइंग स्कवायड टीमों का गठन किया है। यह टीमें त्योहारी सीजन में भी फील्ड में डटी रहेंगी और आग लगते ही मौके पर पहुंचकर फानों में आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी। उपायुक्त की ओर से सख्ती के निर्देश मिलते ही अधिकारी भी चुस्त हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में जिला भर में 17 लोगों के चालान किए गए हैं, जबकि पिछले सप्ताह भर में कुल 13 चालान किए गए थे। अब तक 105 मामलों में से 30 मिले सही

हरियाणा स्पेस एप्लिकेशन सेंटर (हरसेक) की ओर से अभी तक जिला भर में 105 जगहों पर आग लगने की रिपोर्ट भेजी गई है। इसमें से 30 मामले सही पाए गए हैं। इन सभी लोगों के चालान किए गए हैं और इनसे 2500 रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से जुर्माना वसूला जा रहा है। आग लगने के मामलों में बढ़ोतरी होने पर अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने शुक्रवार को नोडल अधिकारियों की बैठक बुलाई। इस बैठक में उन्हें आदेश दिए गए कि कुरुक्षेत्र में किसी भी कीमत पर फसल अवशेषों में आग नहीं लगने दी जाएगी। इसलिए अधिकारी त्योहारों को छोड़कर फील्ड में रहेंगे। विधायक बोले सरकार ने लिया फिजिकल वेरिफिकेशन का फैसला

थानेसर के विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आमजन के हित को जहन में रखते हुए पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए फिजिकल वेरिफिकेशन करवाने का फैसला लिया है। इस संबंध में स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी आला अधिकारियों को सख्त आदेश भी दिए हैं। इस बार पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है। इस निर्णय के अनुसार सभी अधिकारी धान के सीजन में सारा काम-काज छोड़कर फील्ड में रहेंगे और पराली की आगजनी की घटनाओं को रोकने का काम करेंगे। शाम होते-होते बढ़ने लगता है एक्यूआइ

सुबह के समय फानों में नमी होने के चलते लोग अक्सर शाम के समय आग लगाते हैं। ऐसे में शाम होते-होते वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआइ बढ़ने लगता है। वीरवार को सुबह 10 बजे धर्मनगरी का एक्यूआइ167 था जबकि रात होते-होते यह 220 तक पहुंच गया।

हर ब्लाक में फ्लाइंग स्कवायड टीम गठित

उपायुक्त मुकुल कुमार की ओर से हर ब्लाक के लिए फ्लाइंग स्कवायड टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, तहसीलदार, पुलिस अधिकारी और कृषि विभाग के अधिकारी को शामिल किया जाएगा। यह टीमें हरसेक के अलावा फील्ड में आग लगाने वाले लोगों का मौके पर चालान करेंगी और जुर्माना लगाने का काम करेंगी।

chat bot
आपका साथी